Connect with us

देश

Delhi Crime: दिल्ली में श्रद्धा मर्डर पार्ट-2, लिव इन पार्टनर ने अपनी प्रेमिका का किया ऐसा हश्र, जानकर कांप उठेंगे आप

Delhi Crime: दरअसल, दिल्ली के तिलकनगर इलाके में महिला रेखा रानी की हत्या उसके लिव इन पार्टनर ने उसकी हत्या कर दी है। आरोपी मनप्रीत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मनप्रीत हत्या को अंजाम देकर पंजाब भाग गया था। मनप्रीत अपनी लिव इन पार्टनर रेखा रानी पर एक दर्जन से अधिक बार चाकू से वार करने का आरोप है। आरोपी ने महिला की दाहिने हाथ की रिंग फिंगर को भी काट दिया।

Published

delhi cirme

नई दिल्ली। जहां एक तरफ श्रद्धा मर्डर केस को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। आरोपी आफताब के खिलाफ हर किसी के जेहन में आक्रोश चरम पर है। हर कोई आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है। तो वहीं अब दिल्ली के तिलक नगर इलाके में श्रद्धा जैसा ही दिल दहला देने वाला मामला प्रकाश में आया है। हालांकि, मामले में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है, लेकिन विगत कुछ दिनों से जिस तरह महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार के मामले प्रकाश में आ रहे हैं, उसे लेकर चर्चा-परिचर्चा का सिलसिला जारी है। आइए, आगे पूरा माजरा विस्तार से जानते हैं।

दिल्ली के तिलक नगर में लिव-इन में रह रही महिला की हत्या, साथी फरार

दरअसल, दिल्ली के तिलकनगर इलाके में महिला रेखा रानी की हत्या उसके लिव इन पार्टनर ने कर दी । आरोपी मनप्रीत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मनप्रीत हत्या को अंजाम देकर पंजाब भाग गया था। मनप्रीत पर अपनी लिव इन पार्टनर रेखा रानी पर एक दर्जन से अधिक बार चाकू से वार करने का आरोप है। आरोपी ने महिला की दाहिने हाथ की रिंग फिंगर को भी काट दिया। आरोपी मनप्रीत पर 12 बार महिला पर चाकू से वार करने का आरोप है। वहीं, पुलिस ने मामले को लेकर कहा है कि आरोपी को रिमांड पर लिया जाएगा। उससे पूछताछ की जाएगी। उससे यह भी जानने की कोशिश की जाएगी कि क्या उसने श्रद्धा मर्डर को देखने के बाद ही तो नही इस मर्डर को अंजाम दिया है?, क्योंकि जिस तरह आरोपी मनप्रीत ने रेखा रानी पर चाकू से वार किए हैं, उसे देखकर ऐसा ही लग रहा है।

7 Different Types of Crimes

बताया जा रहा है कि आरोपी हत्याकांड को अंजाम देने से पहले बाजार से चॉपर लेकर आया था। आरोपी मनप्रीत ने रेखा रानी के 15 वर्षीय बेटी को नींद की गोली देकर सुला दिया था, ताकि उसे इसके बारे में खबर ना लग सकें। खबर है कि मनप्रीत और रानीरेखा साल 2015 में एक- दूसरे के संपर्क में आए थे। इसके बाद दोनों ने एक लिव इन में रहने का फैसला किया। कई सालों से दोनों लिव इन में रह रहे थे। दोनों ही शादीशुदा हैं। बहरहाल, खबर यह भी है कि रेखा रानी चाहती थी कि मनप्रीत अपनी पत्नी को तलाक देकर उसके साथ रहने लगे। जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद भी होता था। बहरहाल, हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी मनप्रीत को गिरफ्तार कर लिया दया है। आरोपी से पूछताछ जारी है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement