newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Air Hostess Viral Video : ‘शट अप…मैं कोई तुम्हारी नौकर नहीं हूं’, Indigo की एयर होस्टेस और पैसेंजर में हुई बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Air Hostess Viral Video : सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें पैसेंजर कहता है कि ये मुझपर क्यों चिल्ला रही है? इसपर एयर होस्टेस कहती है कि क्योंकि आप हम सब पर चिल्ली रहे हैं। वीडियो में एयर होस्टेस को उसकी सहयोगी शांत कराती हुई नजर आ रही है।

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर किसी की वीडियो का वायरल होना कोई नई बात नहीं है। कई बार सिर्फ एक छोटे से खरीद को लेकर लोग वायरल हो जाते हैं और रातों-रात उन्हें शोहरत नहीं जाती है लेकिन कई बार वायरल हो ना किसी के लिए अच्छा साबित नहीं होता है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एयर होस्टेस और एक पैसेंजर बहस करते दिख रहे हैं। एक मिनट का ये वीडियो इस्तांबुल से दिल्ली आ रही इंडिगो फ्लाइट में शूट किया गया है। एयर होस्टेस और पैसेंजर में खाने को लेकर बहस छिड़ गई। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एयर होस्टेस और पैसेंजर में तीखी बहस हो रही है। एयर होस्टेस ने पैसेंजर से कहा कि आप के उंगली दिखाने की वजह से मेरी क्रू (सहयोगी एयर होस्टेस) बुरी तरह से रो रही है।

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें पैसेंजर कहता है कि ये मुझपर क्यों चिल्ला रही है? इसपर एयर होस्टेस कहती है कि क्योंकि आप हम सब पर चिल्ली रहे हैं। वीडियो में एयर होस्टेस को उसकी सहयोगी शांत कराती हुई नजर आ रही है। एयर होस्टेस ने पैसेंजर से कहा, आप इस तरह मेरी क्रू से बात नहीं कर सकते। मैं शांति के साथ आपको सुन रही हूं। लेकिन आपको भी हमारी क्रू का सम्मान करना चाहिए। पैसेंजर ने एयर होस्टेस से पूछा कि उसने उसके क्रू का अपमान कैसे किया?

इसपर एयर होस्टेस ने कहा कि वो उसकी क्रू को उंगली से इशारा कर रहे थे। इस बात को सुनकर पैसेंजर ने एयर होस्टेस को ‘शट अप’ कहा। बदले में एयर होस्टेस ने भी पैसेंजर को ‘यू शट अप’ कहा। ये पूरी बात चीत अंग्रेजी में हो रही थी। फ्लाइट में बैठे एक पैसेंजर ने इस घटना की वीडियो रिकॉर्ड कर ली। जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर हर तरफ आग की तरह फैल गया।आपको बता दें कि वायरल वीडियो में एयर होस्टेस कहती हुई सुनी जा सकती है कि मैं यहां एक कर्मचारी हूं। मैं आपकी नौकर नहीं हूं। एयर होस्टेस के पास ही उसकी एक सहयोगी क्रू भी मौजूद थी। वो उसे शांत कराती है। इतना कहते ही एयर होस्टेस मास्क पहन कर वहां से चली जाती है।