बेंगलुरु। सिद्धारमैया ने ली कर्नाटक के CM पद की शपथ सिद्धारमैया ने कर्नाटक में सीएम पद की शपथ ले ली है। इस दौरान मंच पर कांग्रेस ने विपक्षी एकजुटता दिखाने की कोशिश की। मंच पर नीतीश कुमार और शरद पवार भी नजर आए। जानकारी के मुताबिक सिद्धारमैया के आलावा और भी 8 विधायक मंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। शपथ लेने वालों में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे का भी नाम शामिल है।
#WATCH | Senior Congress leader Siddaramaiah takes oath as the Chief Minister of Karnataka in Bengaluru. pic.twitter.com/S90btY2N6z
— ANI (@ANI) May 20, 2023
जानकारी के मुताबिक कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में बिहार के सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती सहित कई विपक्षी नेता पहुंच चुके हैं। इन विपक्षी नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्षी एकता को प्रदर्शित करने के भरसक प्रयास में जुटी है। इसलिए ही इसे विपक्ष के लिए किसी शक्ति प्रदर्शन के तौर पर भी देखा जा रहा है।