नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्षी दलों ने गठबंधन बनाया है। इसका नाम विपक्षी दलों ने I.N.D.I.A रखा है। विपक्षी दलों की पटना और बेंगलुरु में बैठक हो चुकी है। अब 31 अगस्त और 1 सितंबर को विपक्षी दलों के गठबंधन की मुंबई में बैठक होनी है। एकतरफ तो ऐसा लग रहा है कि विपक्षी दल आपस के मतभेद भुलाकर पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी को केंद्र की सत्ता से हटाने के लिए एकजुट हुए हैं, लेकिन अब ऐसे बयान भी आ रहे हैं, जिनको सुनकर लग रहा है कि विपक्षी दलों का पीएम चेहरा कौन हो, इसकी खींचतान शुरू हो गई है!
विपक्षी दलों के पीएम चेहरे पर ताजा बयान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का आया है। न्यूज चैनल आजतक से इंटरव्यू में अशोक गहलोत ने राहुल गांधी को कांग्रेस का पीएम चेहरा बताया है। इस सवाल पर कि क्या अगले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को पीएम मोदी के खिलाफ फ्रंटफुट पर आना चाहिए? गहलोत ने जवाब दिया कि इंडिया गठबंधन सभी पार्टियों ने विचार-विमर्श कर बनाया है। फिर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ही कांग्रेस का चेहरा हैं। अशोक गहलोत ने आगे कहा कि कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी पीएम पद के उम्मीदवार हैं, थे और रहेंगे। ये भी अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी यही बात कह रहे हैं। सुनिए अशोक गहलोत का बयान।
सीएम अशोक गहलोत का बड़ा ऐलान, ‘कांग्रेस की तरफ से पीएम पद का चेहरा राहुल गांधी होंगे.’ @ashokgehlot51#Rajasthan #RajasthanNews #CMAshokGehlot #SachinPilot @ashokgehlot51 | @chitraaum pic.twitter.com/wkiI0MKR13
— AajTak (@aajtak) August 26, 2023
पहली बार कांग्रेस के किसी बड़े नेता ने राहुल गांधी को पीएम पद का उम्मीदवार बताया है। इससे पहले मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था कि पीएम पद के लिए कांग्रेस अड़ी हुई नहीं है। खैर, अशोक गहलोत से पहले पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी को उनकी पार्टी के कई नेता पीएम का चेहरा बता चुके हैं। टीएमसी सांसद शताब्दी रॉय ने साफ कहा था कि ममता दीदी को ही पीएम बनना चाहिए। टीएमसी के एक कार्यक्रम में भी ममता बनर्जी को पीएम पद का दावेदार बताते हुए बैनर लगाया गया था। अब देखना ये है कि पीएम पद की ये दावेदारी आगे विपक्षी दलों के नए बने गठबंधन में खींचतान की वजह बनती है या नहीं।