newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ashok Gehlot On Rahul Gandhi: विपक्षी दलों में पीएम पद पर खींचतान!, अशोक गहलोत ने राहुल गांधी को बताया चेहरा, पहले उछल चुका है ममता का नाम

एकतरफ तो ऐसा लग रहा है कि विपक्षी दल आपस के मतभेद भुलाकर पीएम नरेंद्र मोदी को केंद्र की सत्ता से हटाने के लिए एकजुट हुए हैं, लेकिन अब ऐसे बयान भी आ रहे हैं, जिनको सुनकर लग रहा है कि विपक्षी दलों का पीएम चेहरा कौन हो, इसकी खींचतान शुरू हो गई है! ये खींचतान तेज हुई, तो दिक्कत पैदा कर सकती है।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्षी दलों ने गठबंधन बनाया है। इसका नाम विपक्षी दलों ने I.N.D.I.A रखा है। विपक्षी दलों की पटना और बेंगलुरु में बैठक हो चुकी है। अब 31 अगस्त और 1 सितंबर को विपक्षी दलों के गठबंधन की मुंबई में बैठक होनी है। एकतरफ तो ऐसा लग रहा है कि विपक्षी दल आपस के मतभेद भुलाकर पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी को केंद्र की सत्ता से हटाने के लिए एकजुट हुए हैं, लेकिन अब ऐसे बयान भी आ रहे हैं, जिनको सुनकर लग रहा है कि विपक्षी दलों का पीएम चेहरा कौन हो, इसकी खींचतान शुरू हो गई है!

Rahul Gandhi and Ashok Gehlot

विपक्षी दलों के पीएम चेहरे पर ताजा बयान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का आया है। न्यूज चैनल आजतक से इंटरव्यू में अशोक गहलोत ने राहुल गांधी को कांग्रेस का पीएम चेहरा बताया है। इस सवाल पर कि क्या अगले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को पीएम मोदी के खिलाफ फ्रंटफुट पर आना चाहिए? गहलोत ने जवाब दिया कि इंडिया गठबंधन सभी पार्टियों ने विचार-विमर्श कर बनाया है। फिर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ही कांग्रेस का चेहरा हैं। अशोक गहलोत ने आगे कहा कि कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी पीएम पद के उम्मीदवार हैं, थे और रहेंगे। ये भी अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी यही बात कह रहे हैं। सुनिए अशोक गहलोत का बयान।

पहली बार कांग्रेस के किसी बड़े नेता ने राहुल गांधी को पीएम पद का उम्मीदवार बताया है। इससे पहले मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था कि पीएम पद के लिए कांग्रेस अड़ी हुई नहीं है। खैर, अशोक गहलोत से पहले पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी को उनकी पार्टी के कई नेता पीएम का चेहरा बता चुके हैं। टीएमसी सांसद शताब्दी रॉय ने साफ कहा था कि ममता दीदी को ही पीएम बनना चाहिए। टीएमसी के एक कार्यक्रम में भी ममता बनर्जी को पीएम पद का दावेदार बताते हुए बैनर लगाया गया था। अब देखना ये है कि पीएम पद की ये दावेदारी आगे विपक्षी दलों के नए बने गठबंधन में खींचतान की वजह बनती है या नहीं।

shatabdi roy tmc
टीएमसी सांसद शताब्दी रॉय ने पहले ममता बनर्जी को पीएम पद का चेहरा बताया था।