newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sidhu Moosewala murder Case: मूसेवाला के बाद सिंगर Mankirt Aulakh ने बताया अपनी जान को खतरा, मचा हड़कंप, मिल रही धमकी

Sidhu Moosewala murder Case: पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख ने अपनी जान के खतरे का हवाला देकर राज्य सरकार से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर डाली है। मीडिया में प्राप्त जानकारी के अनुसार मनकीरत औलख को बंबीहा गैंग से पिछले महीन ही जान से मारने की धमकी मिली है।

नई दिल्ली। बीते रविवार को पंजाब ही नहीं बल्कि पूरे देश लोकप्रिय सिंगर सिद्धू मूसेवाली की दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद पूरे देश में खलबली मच गई थी। इसके बाद पंजाब में गैंगवार की कई बातें दुनिया के सामने आने लगी हैं। सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ ने ली है। इसके बाद अब और भी कई पंजाबी सिंगरों को अपनी जान की चिंता सताने लगी है। अब इसी कड़ी एक और पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख ने अपनी जान के खतरे का हवाला देकर राज्य सरकार से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर डाली है। मीडिया में प्राप्त जानकारी के अनुसार मनकीरत औलख को बंबीहा गैंग से पिछले महीन ही जान से मारने की धमकी मिली है। हांलाकि यहां पर इससे पहले आपको यहां पर ये बताना जरुरी हो जाता है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या का आरोप मनकीरत औलख पर भी लग रहा है।

MANKEERAT AULAKH

सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद अब पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख की जान को खतरा बताने के पीछे की वजह एक सोशल मीडिया में की गई पोस्ट भी है। इस पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के पीछे सिंगर मनकीरत औलख का भी हाथ है। इसके अलावा एक और हैरान करने वाला दावा भी किया जा रहा है, इसमें कहा जा रहा हैं कि गैंग्सटर्स के द्वारा सभी सिंमरो से पैसे वसुलने के पीछे भी मनकीरत औलख का हाथ है।

MANKEERAT AULAKH

रविवार की शाम को सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद गैंगस्टर दविंदर बंबिहा ने सोशल मीडिया पर पंजाबी में एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट के जरिए वह सिद्धू मूसेवाला की हत्या को गलत बता रहा हैं और कह रहा है कि गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई को सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या नहीं करनी चाहिए थी।

बता दें कि बंबिहा ने इस पोस्ट के जरिए एक दावा यह भी किया है कि सिद्धू मूसेवाला की मौत के पीछे सिंगर मनकीरत औलख का हाथ है और सभी सिंगरों से पैसे वसूलने के पीछे भी मनकीरत का ही हाथ है।