
नई दिल्ली। बीते रविवार को पंजाब ही नहीं बल्कि पूरे देश लोकप्रिय सिंगर सिद्धू मूसेवाली की दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद पूरे देश में खलबली मच गई थी। इसके बाद पंजाब में गैंगवार की कई बातें दुनिया के सामने आने लगी हैं। सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ ने ली है। इसके बाद अब और भी कई पंजाबी सिंगरों को अपनी जान की चिंता सताने लगी है। अब इसी कड़ी एक और पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख ने अपनी जान के खतरे का हवाला देकर राज्य सरकार से अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर डाली है। मीडिया में प्राप्त जानकारी के अनुसार मनकीरत औलख को बंबीहा गैंग से पिछले महीन ही जान से मारने की धमकी मिली है। हांलाकि यहां पर इससे पहले आपको यहां पर ये बताना जरुरी हो जाता है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या का आरोप मनकीरत औलख पर भी लग रहा है।
सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद अब पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख की जान को खतरा बताने के पीछे की वजह एक सोशल मीडिया में की गई पोस्ट भी है। इस पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के पीछे सिंगर मनकीरत औलख का भी हाथ है। इसके अलावा एक और हैरान करने वाला दावा भी किया जा रहा है, इसमें कहा जा रहा हैं कि गैंग्सटर्स के द्वारा सभी सिंमरो से पैसे वसुलने के पीछे भी मनकीरत औलख का हाथ है।
रविवार की शाम को सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद गैंगस्टर दविंदर बंबिहा ने सोशल मीडिया पर पंजाबी में एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट के जरिए वह सिद्धू मूसेवाला की हत्या को गलत बता रहा हैं और कह रहा है कि गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई को सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या नहीं करनी चाहिए थी।
बता दें कि बंबिहा ने इस पोस्ट के जरिए एक दावा यह भी किया है कि सिद्धू मूसेवाला की मौत के पीछे सिंगर मनकीरत औलख का हाथ है और सभी सिंगरों से पैसे वसूलने के पीछे भी मनकीरत का ही हाथ है।