मुंबई। कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग केस के तूल पकड़ने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो NCB ने एक एसआईटी बनाई थी। इस एसआईटी को 6 केस की जांच दी गई थी, लेकिन अब एसआईटी सिर्फ 3 केस की जांच ही करेगी। टीम ने 3 अन्य केस की जांच न करने का फैसला किया है। जिन ड्रग्स मामलों की जांच एसआईटी करने वाली है, उनमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन, फिल्म स्टार अरमान कोहली और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के दामादा समीर खान के केस हैं। इनमें समीर खान के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। बता दें कि मुंबई के पास क्रूज में चल रही एक पार्टी पर एनसीबी ने छापा मारा था। यहां से शाहरुख के बेटे आर्यन खान और कई अन्य को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर नवाब मलिक ने कई आरोप लगाए थे। एनसीबी ने इसके बाद एसआईटी बनाकर 6 केस की जांच करने का फैसला किया था। अब सिर्फ आर्यन, अरमान और समीर खान के केस एसआईटी देखेगी।
एनसीबी के अफसरों के मुताबिक 6 मामलों की जांच के बाद पता चला कि 3 मामलों में विदेशी संबंधों की बात नहीं है। इस वजह से एनसीबी की एसआईटी ने जांच से इन्हें हटा दिया। ये मामले मुंबई के मुंब्रा, जोगेश्वरी और नागपाड़ा के हैं। यहां से नशीली दवाइयां बरामद हुई थीं। एसआईटी ये देख रही है कि आर्यन, अरमान कोहली और समीर खान के मामलों में एनसीबी के अफसरों और खासकर समीर वानखेड़े ने क्या कोई गड़बड़ी की है।
बता दें कि महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने बीते दिनों ट्वीट्स और प्रेस कॉन्फ्रेंस की झड़ी लगा दी थी। नवाब मलिक ने आरोप लगाया था कि ड्रग्स मामले में वसूली का खेल खेला गया। साथ ही उन्होंने समीर वानखेड़े पर फर्जी जाति सर्टिफिकेट लगाकर नौकरी हासिल करने का आरोप भी लगाया था। इस मामले में वानखेड़े के पिता ने मुंबई हाईकोर्ट में नवाब मलिक के खिलाफ केस भी किया है।