नई दिल्ली। मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गुजरात एटीएस, इंडियन कोस्ट गार्ड और एनसीबी ने एक संयुक्त ऑपरेशन में अरब सागर से छह पाकिस्तानियों को भारी मात्रा में ड्रग्स के साथ पकड़ा है। बरामद ड्रग्स की कीमत 480 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पकड़े गए सभी आरोपियों को पोरबंदर लाया गया है। कोस्ट गार्ड, एटीएस और एनसीबी ने मिलकर बीते तीन सालों में अब तक 3,135 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की है।
नशे पर प्रहार!
गुजरात एटीएस , इंडियन कोस्ट गार्ड और एनसीबी के एक संयुक्त ऑपरेशन में छह पाकिस्तानियों को भारी मात्रा में ड्रग्स के साथ पकड़ा गया. इस ऑपरेशन में 480 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की गई है, सभी आरोपियों को पोरबंदर लाया जा रहा है. कोस्ट गार्ड, एटीएस और एनसीबी ने मिलकर… pic.twitter.com/B5TCWVGfjR
— Gyanendra Shukla (@gyanu999) March 12, 2024
एनसीबी के अधीक्षक सुनील जोशी ने संयुक्त अभियान के बारे में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर भारतीय तटरक्षक बल, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और गुजरात आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) ने अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) के पास अरब सागर में एक संयुक्त अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि 11-12 मार्च की रात में ये अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि नाव को पोरबंदर से लगभग 350 किलोमीटर दूर अरब सागर में भारतीय तटरक्षक बल के जहाजों और डोर्नियर विमान ने समुद्री-हवाई समन्वित अभियान में रोका। जिसके बाद नाव से छह चालक दल के सदस्य और 80 किलोग्राम ड्रग्स को बरामद किया गया। बरामद ड्रग्स की कीमत 480 करोड़ रुपये बताई जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि बीते एक महीने में अरब सागर में एजेंसियों द्वारा चलाया गया यह दूसरा बड़ा मादक द्रव्य विरोधी अभियान है। 26 फरवरी को पोरबंदर तट से पांच विदेशी नागरिकों को चरस सहित 3,300 किलोग्राम नशीले पदार्थों के साथ पकड़ा गया था।