newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sketches Of 3 Terrorists Involved In Pahalgam Attack : पहलगाम हमले में शामिल 3 आतंकियों के स्केच जारी, अमित शाह पहुंचे घटनास्थल, पीड़ित परिवारों से भी मिले

Sketches Of 3 Terrorists Involved In Pahalgam Attack : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर जम्मू कश्मीर के लोकल लोगों में भी गुस्सा है। हमले का विरोध और मारे गए पर्यटकों के प्रति अपनी संवेदना जताते हुए जम्मू कश्मीर के बहुत से हिस्सों में आज बंद का आह्वान किया गया है। शोपियां, कटरा, अनंतनाग, उधमपुर समेत कई जगहों पर बाजार पूरी तरह बंद हैं।

नई दिल्ली। पहलगाम में पर्यटकों पर हमले में शामिल 3 आतंकियों के स्केच जारी किए गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा आतंकियों के बारे में जो जानकारी दी गई उसी आधार पर उनके स्केच तैयार कराए गए हैं। इससे पहले एक आतंकी की फोटो भी सामने आई थी हालांकि उसमें उसका चेहरा नहीं दिख रहा था। आतंकी ने हाथ में एके-47 राइफल ले रखी थी और पठानी सूट पहना हुआ था। उधर, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनको ढांढस बंधाया।

केंद्रीय गृहमंत्री जैसे ही हमला पीड़ित परिवार के लोगों से मिलने पुलिस शिविर पहुंचे लोग उन्हें देखकर और अधिक भावुक हो गए। पीड़ितों ने गृहमंत्री से न्याय की मांग की। इसके बाद गृहमंत्री अमित शाह ने पहलगाम में उस जगह का दौरा किया जहां कल आतंकियों ने कत्लेआम मचाया था। आतंकी हमले के बाद पूरे जम्मू कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। जगह-जगह अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। हर आने जाने वाले वाहन की चेकिंग की जा रही है। दूसरी तरफ पहलगाम आतंकी हमले को लेकर जम्मू कश्मीर के लोकल लोगों में भी गुस्सा है। हमले का विरोध और मारे गए पर्यटकों के प्रति अपनी संवेदना जताते हुए जम्मू कश्मीर के बहुत से हिस्सों में आज बंद का आह्वान किया गया है।

शोपियां, कटरा, अनंतनाग समेत कई जगहों पर बाजार पूरी तरह बंद हैं। उधमपुर व्यापार मंडल के महासचिव राहुल मगोत्रा ​​ने पहलगाम आतंकी हमले पर कहा कि पहलगाम में निहत्थे नागरिकों पर आतंकवादियों द्वारा किया गया यह कायराना कृत्य अत्यंत निंदनीय है। हम कड़े शब्दों में इस हमले की निंदा करते हैं और अपना विरोध जताने के लिए हमने आज अपनी दुकानें बंद रखने का फैसला किया है। उधर, जम्मू में लोकल निवासियों और बीजेपी नेताओं ने पहलगाम हमले के विरोध में प्रदर्शन भी किया।