
नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में देश ही नहीं विदेशों में भी रहने वाले भारतीय मूल के लोगों द्वारा अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन किया जा रहा है। इस बीच लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की तरफ से भी बिहार के लखीसराय में शनिवार को कैंडिल मार्च निकाला गया। इस मार्च में आरजेडी नेता पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उधर, बीजेपी ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि इनका बहिष्कार होना चाहिए। वहीं जेडीयू ने भी इस कृत्य के लिए आरजेडी को घेरा है।
पहलगाम हमले के विरोध में RJD के ‘कैंडल मार्च’ में लगे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे…
RJD जिलाध्यक्ष बोले- गलती से हुआ pic.twitter.com/BNvO6wmcJt
— Apurva Singh (@iSinghApurva) April 27, 2025
बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, ऐसे बयानों से अपने आप में शर्मिंदगी महसूस होती है। अगर भारत देश में कोई भी व्यक्ति पाकिस्तान जिंदाबाद की बात करता है तो इन लोगों को बचाने की कोशिश करने वाले नेताओं का समाज द्वारा बहिष्कार किया जाना चाहिए। ऐसे लोगों को चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाना चाहिए जो वोट लेने के लिए देश के खिलाफ और देश के दुश्मन के लिए जिंदाबाद के नारे लगवा देते हैं। जेडीयू ने कहा कि ऐसे लोगों पर अविलंब देशद्रोह के आरोप में कार्रवाई की जानी चाहिए। जेडीयू नेता ने कहा कि हिंदुस्तान में रहकर कोई पाकिस्तान जिंदाबाद कैसे कह सकता है।
पटना, बिहार: राजद के कैंडल मार्च में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “ऐसे बयानों से शर्म आती है। अगर इस देश में कोई भी व्यक्ति पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाता है तो ऐसे लोगों को बचाने की कोशिश करने वाले नेताओं का समाज द्वारा… pic.twitter.com/QBBL6diWOF
— IANS Hindi (@IANSKhabar) April 27, 2025
इस मामले में लखीसराय के एसपी अजय कुमार का कहना है कि इस मामले की जांच कराई जाएगी, अगर वीडियो को सही पाया गया तो पाकिस्तान जिंदाबाद कहने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। वहीं सोशल मीडिया पर भी यूजर्स इस वीडियो को देखकर आरजेडी पर भड़के हुए हैं और पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वालों की तीखी आलोचना कर रहे हैं। हालांकि इस पूरे मामले में अभी तक आरजेडी हाईकमान या पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के किसी नेता की तरफ से कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है।