
नई दिल्ली। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में प्रयागराज में आज एक कार्यक्रम के दौरान छोटे बच्चे ने मंच पर आकर शिव तांडव स्रोत गाकर सुनाया। बच्चे के मुंह से संस्कृत के कठिन शब्दों के उच्चारण वाला शिव तांडव स्रोत सुनकर ना सिर्फ योगी आदित्यनाथ बल्कि वहां मौजूद अन्य लोग भी हतप्रभ रह गए। यूपी सीएम ने खुश होकर बच्चे की पीठ थपथपाई और उसे उपहार स्वरूप चॉकलेट भी दी। शिव तांडव स्रोत सुनाते बच्चे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है।
#WATCH | A child recites ‘Shiv Tandav Stotram’ in the presence of UP CM Yogi Adityanath at an event in Prayagraj pic.twitter.com/5DtoJ6N8BL
— ANI (@ANI) April 3, 2025
वीडियो में देखा जा सकता है पीले वस्त्र पहने, माथे पर लंबा टीका लगाए, गले में फूलों की माला पहने और बालों में जूड़ा लगाए बच्चा बिलकुल एक छोटा तपस्वी जैसा लग रहा है। योगी प्रयागराज के शृंगवेरपुर धाम में निषादराज गुह्य के जन्मोत्सव के अवसर पर प्रभु श्री राम एवं राजा निषाद से जुड़ी कथाओं पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ एवं विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान योगी ने जनसभा को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अंतर्गत 1,400 मत्स्यपालकों को 20 करोड़ रुपए की धनराशि वितरित की गई है। डबल इंजन की बीजेपी सरकार आने के बाद आज यहां पर प्रभु श्री राम और निषादराज के मिलन का भव्य स्मारक, निषादराज पार्क के रूप में आपको देखने को मिल रहा है।
शृंगवेरपुर धाम, प्रयागराज में निषादराज गुह्य के जन्मोत्सव के अवसर पर प्रभु श्री राम एवं राजा निषाद से जुड़ी कथाओं पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ एवं विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास… https://t.co/jZ7dryb1dc
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 3, 2025
यूपी सीएम ने कहा कि महाकुंभ ने देश और प्रदेश को बहुत कुछ दिया है। सनातन धर्मावलंबियों को कुंभ ने एक नई पहचान दिलाई है, दुनिया के सामने मिसाल प्रस्तुत कर दी है कि इतना बड़ा आयोजन सिर्फ सनातनधर्मावलंबी और रामभक्त ही कर सकते हैं कोई और नहीं कर सकता है। इसके लिए राष्ट्रनिष्ठा चाहिए, जिन लोगों के मन में राष्ट्र के प्रति निष्ठा नहीं है वो इतना बड़ा आयोजन नहीं कर सकते। आज प्रयागराज की पहचान देश ही नहीं दुनिया में है।