
नई दिल्ली। भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली साउथ ब्लॉक में आज चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी, थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और रक्षा सचिव आर. के. सिंह के साथ मौजूदा हालातों पर समीक्षा बैठक की। भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात के बीच इस बैठक की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दरअसल फोटो में रक्षा मंत्री और अन्य सभी अधिकारियों के चेहरे पर मुस्कान और संतुष्टि दिख रही है। उधर इस फोटो को देखकर पहले से ही परेशान पाकिस्तान की टेंशन और बढ़ जाएगी।
दरअसल फोटो में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और बैठक में मौजूद अन्य अधिकारियों के हाव भाव देखकर साफ पता चल रहा है कि वो भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान को दिए गए मुंहतोड़ जवाब से संतुष्ट हैं और पाकिस्तान के द्वारा किए जा रहे कायराना हमलों को ध्वस्त करने के लिए वो पूरी तरह आश्वस्त भी हैं।
सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं विश्व को संदेश
माना जा रहा है यह फोटो ना सिर्फ पाकिस्तान बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक मैसेज भी है कि इस मुश्किल भरे समय में भी भारत के हौसले पूरी तरह बुलंद हैं और हम अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार भी हैं। आपको बता दें कि राजनाथ सिंह की अधिकारियों के साथ लगभग दो घंटे तक यह मीटिंग चली। इस मीटिंग में सेना प्रमुखों ने रक्षामंत्री को भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर की गई कार्रवाई की विस्तार से जानकारी दी। सेना प्रमुखों ने बताया कि किस तरह से भारतीय जवानों ने साहस का परिचय देते हुए पाकिस्तान के हर हमले को विफल कर दिया। इसी के साथ ऑपरेशन सिंदूर की आगे की रणनीति पर भी बैठक में चर्चा की गई। उधर सोशल मीडिया पर यूजर्स भी इस फोटो पर फनी कमेंट करते हुए पाकिस्तान के मजे ले रहे हैं। लोगों का कहना है कि पाकिस्तान को करारा सबक सिखाने की यह खुशी है।