newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Weather Update: पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी तो कई राज्यों में हीटवेव, मौसम विभाग का ये है ताजा अनुमान

Weather Update: मौसम विभाग पहले ही कह चुका है कि इस साल जितनी कड़ाके की ठंड पड़ी, उसी के हिसाब से गर्मी भी बहुत होने जा रही है। देश के मैदानी इलाकों में इस साल हीटवेव यानी लू भी ज्यादा दिन चलेगी। इसलिए हीटवेव से बचने के लिए खूब पानी पीयें और पेट को जरूर भरा रखें।

नई दिल्ली। अप्रैल आ गया है, लेकिन मौसम लगातार अब भी करवट ले रहा है। मौसम विभाग ने ताजा अनुमान जाहिर किया है कि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी हो सकती है। इन सभी जगह बारिश भी होने का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है। देश की राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश होने का अनुमान है। गुरुवार को भी दिल्ली में बादल छाए रहेंगे। वहीं, दिल्ली से सटे गाजियाबाद और आसपास के इलाकों में भी हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। बाकी इलाकों में मौसम सूखा रहने का अनुमान है।

मौसम विभाग ने ताजा अनुमान लगाया है कि कई राज्यों में हीटवेव यानी लू चल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार कर्नाटक के भीतरी इलाकों और ओडिशा के अलावा पश्चिम बंगाल के गंगा से लगे क्षेत्रों, झारखंड, तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में 6 अप्रैल तक हीटवेव का सामना लोगों को करना पड़ेगा। ओडिशा में रात का तापमान भी काफी बढ़ने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की वजह पश्चिमी विक्षोभ है। इससे पहले भी इस साल जनवरी से कई पश्चिमी विक्षोभ आ चुके हैं। जिनकी वजह से पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई और मार्च के दूसरे हफ्ते तक मैदानी इलाकों में ठंड बनी रही।

UP Heat Wave

मौसम विभाग पहले ही कह चुका है कि इस साल जितनी कड़ाके की ठंड पड़ी, उसी के हिसाब से गर्मी भी बहुत होने जा रही है। देश के मैदानी इलाकों में इस साल हीटवेव यानी लू भी ज्यादा दिन चलेगी। हर साल औसतन 8 दिन हीटवेव का असर दिखता है, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार इस साल इससे काफी ज्यादा दिन तक हीटवेव चलने की संभावना है। हीटवेव से बचने के लिए पानी पीना, पेट को भरा रखना जरूरी है। लू लगने से हर साल तमाम लोग अपनी जान गर्मी के मौसम में गंवाते हैं।