newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Weather: आ रहा एक और पश्चिमी विक्षोभ, जानिए कैसा रहेगा आपके इलाके में मौसम का हाल

Weather: इस साल जनवरी में कड़ाके की ठंड पड़ी और कोहरे ने आम लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। कोहरे के कारण फ्लाइट्स और ट्रेनें लेट हुईं। काफी दिनों बाद आज फिर मैदानी इलाकों में थोड़ा कोहरा दिखा। हालांकि बाद में धूप निकली। अब मौसम विभाग ने ताजा अनुमान जाहिर किया है।

नई दिल्ली। उत्तर भारत के कुछ इलाकों में आज कोहरा देखा गया। हालांकि बाद में धूप निकल आई। अब खबर है कि मौसम अगले कुछ दिनों में फिर करवट लेने जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक 17 फरवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बारिश और मध्यम बर्फबारी हो सकती है। इसके अलावा उत्तर-पश्चिम के मैदानी इलाकों में बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली, पश्चिमी यूपी और आसपास ये बारिश हो सकती है। वहीं, बंगाल की खाड़ी से एक ट्रफ पूर्वी इलाके में भी पहुंची है। इससे बिहार, झारखंड और पूर्वी यूपी समेत कई राज्यों में अगले कुछ दिनों में बारिश होने के आसार हैं। हाल के दिनों में 3 पश्चिमी विक्षोभ आ चुके हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक 17 फरवरी रात से 21 फरवरी दोपहर तक जम्मू-कश्मीर और आसपास बारिश होगी। इसके अलावा ऊंची चोटियों पर बर्फ गिरेगी। 18 फरवरी को कुछ जगह हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होगी। वहीं, 19 और 20 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में भारी बर्फबारी होने की संभावना है। राज्य के मैदानी इलाकों में इस दौरान बारिश होगी। 21 फरवरी दोपहर तक बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी रहने के बाद मौसम में सुधार होगा।

मौसम विभाग के मुताबिक देश के बाकी राज्यों में मौसम खुश्क रहेगा। न्यूनतम तापमान में भी बदलाव न होने की भविष्यवाणी मौसम विभाग ने की है। इससे ठंड के न बढ़ने के ही आसार हैं। इस साल जनवरी में कड़ाके की ठंड पड़ी और कोहरे ने आम लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। कोहरे के कारण फ्लाइट्स और ट्रेनें लेट हुईं। काफी दिनों बाद आज फिर मैदानी इलाकों में थोड़ा कोहरा दिखा। हालांकि, आने वाले दिनों में कोहरा न होने की ही संभावना जताई जा रही है। बारिश होने पर पश्चिमी यूपी में प्रदूषण भी काफी कम होने के आसार हैं। हालांकि, पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी से ठंड का सामना लोगों को करना पड़ सकता है।