newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Weather: पहाड़ी इलाकों में जारी रहेगी बर्फबारी और बारिश, जानिए आपके इलाके में कैसा रहेगा मौसम

Weather: मौसम विभाग का कहना है कि 10 फरवरी तक यूपी समेत उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में लोगों को ठंड का अहसास होता रहेगा। मैदानी इलाकों में अभी बारिश का कोई अनुमान नहीं है।

नई दिल्ली। पहाड़ों पर काफी बर्फबारी हो रही है। मैदानी क्षेत्रों में कई जगह बीते दिनों बारिश हुई। इससे फिर कड़ाके की ठंड लोगों को परेशान कर रही है। एक के बाद एक दो पश्चिमी विक्षोभ आने से ये हाल हुआ है। मौसम विभाग ने ताजा अनुमान में बताया है कि हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में बर्फ गिरेगी और बारिश भी होगी। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, मेघालय, मणिपुर और नगालैंड में भी बारिश होने के आसार हैं। जाहिर है, पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश होने से मैदानी इलाकों में ठंड अभी बने रहने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तरी राजस्थान और उत्तर-पश्चिमी यूपी के ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम 6 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि 10 फरवरी तक यूपी समेत उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में लोगों को ठंड का अहसास होता रहेगा। मैदानी इलाकों में अभी बारिश का कोई अनुमान नहीं है। पहाड़ों में बर्फबारी के कारण मैदानी क्षेत्रों के राज्यों में लोगों को कंपाने वाली सर्दी का सामना करना होगा। मौसम विभाग ने पहले बताया था कि आने वाले समय में एक और पश्चिमी विक्षोभ आ सकता है। इसकी वजह से भी फरवरी के महीने में ठंड से पूरी तरह मुक्ति मिलने के आसार अभी नहीं दिख रहे हैं। पहाड़ों पर अभी जबरदस्त बर्फबारी की वजह से भी मैदानी इलाकों में तेज ठंडी हवाएं चल रही हैं। मार्च के पहले हफ्ते में कंपाने वाली सर्दी से लोगों को निजात मिल सकती है।

इस बार पूरे जनवरी महीने कंपाने वाली ठंड और कोहरे का मैदानी इलाकों में रहने वालों को सामना करना पड़ा। कोहरे के कारण आवागमन पर भी काफी असर देखा गया। पिछले कुछ दिनों में जगह-जगह हुई बारिश से कोहरा कम हो गया है, लेकिन ठिठुरन बढ़ने से रात और सुबह लोगों को दिक्कत हो रही है। हालांकि, ज्यादा ठंड पड़ने के बाद अब गर्मी भी तेज होने और फिर मॉनसून में अच्छी बारिश का अनुमान भी मौसम के जानकारों की तरफ से लगाया जा रहा है।