newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Weather Alert: पहाड़ों में बर्फबारी, मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड, दिल्ली-एनसीआर में बारिश का अलर्ट

Weather Alert: फिलहाल दिल्ली-एनसीआर में सुबह और शाम के समय ठंड का असर बढ़ा है, जबकि दिन में धूप निकलने से थोड़ी राहत महसूस हो रही है। हालांकि, सोमवार को बारिश के बाद तापमान में गिरावट आएगी और ठंड और अधिक बढ़ सकती है।

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है। इन क्षेत्रों में तापमान माइनस डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया है। पहाड़ों की बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों पर भी पड़ रहा है, जहां कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है।

दिल्ली-एनसीआर में बदलेगा मौसम

दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में अगले 48 घंटों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद ठंड और तेज हो सकती है।

ठंड बढ़ने के आसार

फिलहाल दिल्ली-एनसीआर में सुबह और शाम के समय ठंड का असर बढ़ा है, जबकि दिन में धूप निकलने से थोड़ी राहत महसूस हो रही है। हालांकि, सोमवार को बारिश के बाद तापमान में गिरावट आएगी और ठंड और अधिक बढ़ सकती है।

शनिवार और रविवार का तापमान

मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रविवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

हरियाणा में शीतलहर का अलर्ट

हरियाणा के कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। भिवानी, फरीदाबाद, गुरुग्राम, हिसार और करनाल समेत कई इलाकों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। हिसार जिला राज्य का सबसे ठंडा क्षेत्र बना हुआ है।

बारिश के बाद ठंड होगी और तेज

मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय प्रभाव से सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश हो सकती है। बारिश के बाद ठंड बढ़ने और शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है। लिहाजा, अगले कुछ दिनों में ठंड से राहत की उम्मीद कम है।


सावधानी बरतने की सलाह

मौसम विशेषज्ञों ने ठंड और बारिश के मद्देनजर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। खासतौर पर बुजुर्गों और बच्चों का ध्यान रखने की आवश्यकता है। शीतलहर के प्रभाव से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनें और आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकलें।