newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Weather: बर्फबारी, बारिश और ओलावृष्टि का अभी करना होगा सामना, जानिए कैसा रहेगा मौसम

Weather: पश्चिमी विक्षोभ इस बार पहले के आए विक्षोभों से काफी तगड़ा रहा। इस वजह से हालात सामान्य होने में वक्त लगेगा। इस बार जनवरी से लेकर अब तक कई पश्चिमी विक्षोभ आ चुके हैं। इन पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में ठंड बनी हुई है। अगले हफ्ते से ठंड कम होने के आसार हैं।

नई दिल्ली। पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में मौसम फिर बदल गया है। मौसम विभाग ने एक बार फिर ताजा अनुमान जारी किया है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तमाम जगह भारी बर्फबारी और बारिश होने के आसार हैं। वहीं, पूर्वी यूपी, बिहार और सिक्किम में आंधी और ओले गिरने के आसार हैं। अरुणाचल प्रदेश में भी कई जगह बारिश और बर्फबारी की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

मौसम विभाग का ताजा अनुमान बता रहा है कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में अगले दो-तीन दिन मध्यम बारिश हो सकती है और आंधी भी चल सकती है। इस आंधी की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटा होने की संभावना है। मौसम के ताजा अपडेट के मुताबिक पंजाब, हरियाणा और यूपी में कई जगह बारिश होगी और तेज हवा भी चलेगी। मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों में भी आंधी के साथ बारिश का अनुमान है। बिहार और झारखंड के कई इलाकों में ओले भी गिर सकते हैं। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि ओडिशा में तापमान में और बढ़ोतरी होगी। वहीं, तमिलनाडु, केरल, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भी गर्मी बढ़ती रहेगी। यहां अभी से तापमान काफी ज्यादा हो गया है और बारिश की संभावना न होने के कारण इसमें बढ़ोतरी जारी रहेगी।

इसके ठीक उलट दिल्ली समेत मैदानी इलाकों में अभी ठंड बने रहने के आसार हैं। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश और ओले गिरने के कारण तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी अभी नहीं देखने को मिलेगी। इस हफ्ते मैदानी इलाकों में मौसम एक जैसा ही बना रहने के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ इस बार पहले के आए विक्षोभों से काफी तगड़ा रहा। इस वजह से हालात सामान्य होने में वक्त लगेगा। इस बार जनवरी से लेकर अब तक कई पश्चिमी विक्षोभ आ चुके हैं। इनके असर से पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हुई और मैदानी इलाकों में बारिश देखने को मिली। इस वजह से मार्च के दूसरे हफ्ते से मौसम के सुहाना होने की संभावना जताई जा रही है।