newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Weather Update: बर्फबारी और बारिश के साथ आंधी देखने को मिलेगी, जानिए मौसम विभाग का आपके राज्य के लिए क्या है अनुमान

Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम इस साल लगातार करवट बदलता रहा है। गर्मी होने और फिर बारिश व बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट कई बार देखी गई है। मौसम विभाग के मुताबिक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के असर के बाद गर्मी का तेजी से बढ़ना जारी रहेगा। इस साल बहुत गर्मी पड़ने का अनुमान है।

नई दिल्ली। मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कई जगह बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है। इन तीनों राज्यों में आंधी भी आ सकती है। वहीं, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में कई जगह बारिश से तापमान गिरने की उम्मीद है। पंजाब हरियाणा, और मध्यप्रदेश में कई जगह ओले गिरने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि मध्यप्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र के विदर्भ और मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में गरज और चमक के साथ मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। इन राज्यों में आंधी-तूफान भी आने के आसार हैं। मौसम के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार राजस्थान में आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। राजस्थान में कई जगह ओलावृष्टि और बिजली गिरने की घटना भी होने की आशंका मौसम विभाग ने जताई है। गंगा से लगे पश्चिम बंगाल के इलाकों, झारखंड, ओडिशा और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी यूपी, तेलंगाना, कर्नाटक और लक्षद्वीप में बादल होने के साथ ही गरज और चमक देखने को मिलेगी। इन राज्यों में आंधी भी आ सकती है। वहीं, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, असम में भी बिजली चमकने और हल्की बारिश होने के आसार हैं। पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम इस साल लगातार करवट बदलता रहा है। गर्मी होने और फिर बारिश व बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट कई बार देखी गई है। मौसम विभाग के मुताबिक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के असर के बाद गर्मी का तेजी से बढ़ना जारी रहेगा। मौसम विभाग पहले ही कह चुका है कि इस साल बहुत गर्मी पड़ने वाली है। दक्षिण भारत के राज्यों में तो तापमान अभी से काफी बढ़ा हुआ है। वहीं, मॉनसून के सीजन में देशभर में काफी बारिश भी होने का अनुमान मौसम विभाग लगा चुका है।