नई दिल्ली। सीमा हैदर का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। एटीएस की पूछताछ के बाद भी लगातार सीमा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। सीमा पाकिस्तान से आई हुई है लेकिन क्या वो सच में पाकिस्तान की नागरिक है या नहीं इसे लेकर भी पुष्टि की जा रही है। भारत की तरफ से इस मामले में पाकिस्तानी एंबेसी से भी संपर्क किया जा रहा है। दो बार की पूछताछ के बाद सीमा अब थक चुकी हैं। सीमा का कहना है कि वो एक ही बात को बार-बार कह कर थक गई हैं। उसने सच बता दिया है कि वो केवल सचिन मीणा के लिए ही पाकिस्तान छोड़कर भारत आई हैं। सचिन उसका प्यार है, उसका पति है और सचिन के साथ रहने के लिए ही उसने हिंदू धर्म को भी अपना लिया है। वो सचिन से शादी करके हिंदू बन चुकी हैं।
एटीएस से पूछताछ के बाद सीमा इन दिनों अपने रबूपुरा वाले घर में हैं। यहां वो लगातार मीडिया को इंटरव्यू दे रही हैं। अपने इंटरव्यू में सीमा नए-नए सवालों से रूबरू होकर उनका जवाब दे रही हैं। हाल ही में एक रिपोर्टर ने जब सीमा से सवाल किया कि क्यों वो इंस्टाग्राम अकाउंट पर इतनी रील्स बनाती हैं तो सीमा ने क्या कहा आइए बताते हैं आपको…
सीमा का कहना है कि, ‘मुझे लोग ये बता रहे थे और समझा रहे थे कि मेरी वीडियोस को शेयर करके लोग पैसा कमा रहे हैं। ऐसे में मुझे खुद अपने अकाउंट को पब्लिक कर देना चाहिए ताकि लोग मुझसे जुड़ सकें और मैं भी पैसा कमा सकूं’। सीमा ने कहा कि सचिन इकलौता घर में पैसा कमाने वाला है और उसकी नौकरी से भी उसे कम ही पैसे मिलते हैं। ऐसे में मैंने सोचा कि रील्स के जरिए वो पैसा कमा सकेगी और सचिन की थोड़ी मदद हो जाएगी।
सीमा का कहना है उसके साथ ही उसके चार बच्चों ने ही धर्म बदल लिया था। वो अब हिंदू धर्म को मानते हैं। सीमा ने बताया है कि वो सचिन के लिए दो बार करवा चौथ की व्रत भी रख चुकी हैं। ऐसे में अब उसपर जांच एजेंसियों को शक करना बंद कर देना चाहिए। सीमा का कहना है कि वो हर तरह की जांच में सहयोग देंगी। हर पूछताछ में शामिल होंगी लेकिन उन्हें पाकिस्तान ना भेजा जाए।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के मामले में सीमा को 4 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। सीमा के साथ ही सचिन को भी अवैध प्रवासी को छुपाकर भारत में शरण देने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि 3 दिन बाद यानी 7 जुलाई को ही उन्हें रिहा कर दिया गया था। तब से लेकर अभी तक सीमा हैदर को लेकर जांच की जा रही है। सीमा हैदर के पाकिस्तानी होने पर भी सवाल उठ रहे हैं। ऐसे में पाकिस्तानी एंबेसी से सीमा की जानकारी जुटाई जा रही है।