नई दिल्ली। बागेश्वर धाम के चर्चित पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री कुछ समय से अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अलग-अलग लड़कियों से नाम जोड़कर उनकी शादी की खबरें सोशल मीडिया पर उड़ाई जाती है। कई बार मीडिया द्वारा भी धीरेंद्र शास्त्री से शादी को लेकर तरह-तरह के सवाल किए गए जिसमें उनसे पूछा गया कि क्या वो शादी करेंगे या फिर सन्यासी ही रहेंगे। बीते दिनों भी एक पत्रकार द्वारा धीरेंद्र शास्त्री से यही सवाल किया गया था। हालांकि इस सवाल को सुनने के बाद धीरेंद्र शास्त्री थोड़ा गुस्सा हो जाते हैं पत्रकार से ये कहने लगते हैं कि वो साधु नहीं है, वो बस केवल हनुमानजी के भक्त हैं और शादी जरूर करेंगें। आगे धीरेंद्र शास्त्री पत्रकार से अपना कोर्ट तैयार रखने के लिए भी कहते हैं।
पत्रकार को दिए गए इस जवाब के बाद से ही सोशल मीडिया पर धीरेंद्र शास्त्री की शादी की खबरों ने बल पकड़ लिया है। अब इस बीच एक लड़की की तस्वीर काफी वायरल हो रही है। कहा जा रहा है कि ये वायरल हो रही लड़की ही धीरेंद्र शास्त्री की दुल्हनिया है। तो चलिए आपको बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला…
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोशल मीडिया पर जिस 20 साल की लड़की की चर्चा हो रही है वो गंगोत्री से बागेश्वर धाम के लिए पैदल कलश यात्रा कर रही है। कहा जा रहा है कि आगामी 16 जून को लड़की की ये कलश यात्रा बागेश्वर धाम पहुंचेगी। लड़की के साथ ही उसके माता-पिता भी कलश यात्रा में शामिल है। वायरल हो रही लड़की का नाम शिवरंजनी तिवारी बताया जा रहा है जो कि मध्य प्रदेश के सिवनी जिले की निवासी है। लड़की ने खुद बताया है कि वो MBBS की छात्रा है और 1 साल पहले ही उसने कॉलेज में एडमिशन लिया है। हालांकि जब लड़की से कॉलेज का नाम पूछा गया तो वो बताने से बचती नजर आई।
अब सोशल मीडिया पर इस लड़की की तस्वीर वायरल हो रही है और ये कहा जा रहा है कि कथित तौर पर ये लड़की बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री से शादी करना चाहती है। जब शिवरंजनी से इस बारे में सवाल किया गया कि क्या वो धीरेंद्र शास्त्री से शादी करना चाहती है तो उन्होंने जवाब तो नहीं दिया लेकिन ये जरूर कहा कि 16 जून को जब वो बागेश्वर धाम पहुंचेगी तो खुद धीरेंद्र शास्त्री और वो इसका खुलासा करेंगे। अब देखना होगा कि क्या इस वायरल हो रही धीरेंद्र शास्त्री और इस MBBS छात्रा की शादी की खबरें सच है या फिर अफवाह है…