newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Akhilesh Yadav: नैमिषारण्य के ललिता देवी मंदिर में अखिलेश यादव ने की पूजा और आरती, सोशल मीडिया यूजर्स ने यूं कसा तंज

सपा के प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करने पहुंचे अखिलेश ने अपने पुराने अंदाज में यूपी की बीजेपी सरकार को घेरा। उन्होंने राज्य में कानून और व्यवस्था पर सवाल उठाए। अखिलेश ने कहा कि ये कैसा राज्य बना दिया है, जहां जेल, कचहरी और प्रेस के सामने हत्या हो रही है।

सीतापुर। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को प्रसिद्ध नैमिषारण्य तीर्थ पहुंचे। यहां उन्होंने माता ललिता देवी के मंदिर में पूजा-अर्चना की। अखिलेश यादव ने पूजा-पाठ के बाद सियासी बयान भी दिए। उन्होंने कहा कि आज के असुरों से जनमानस को बचाने के लिए हम यहां प्रार्थना करने आए हैं। उन्होंने कहा कि जो किसी की भक्ति पर सवाल उठाए, वो अधर्मी हैं। अखिलेश ने ललिता देवी मंदिर में पूजा के बाद आरती भी की। इस आरती की वजह से वो सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर भी आ गए हैं। सोशल मीडिया यूजर्स ने अखिलेश पर क्यों और क्या तंज कसा, ये बाद में बताएंगे। पहले आप देखिए अखिलेश यादव की आरती।

तो अखिलेश यादव की आरती आपने देखी। अब सोशल मीडिया यूजर्स ने इस आरती पर क्या तंज कसे, ये भी आपको बताएंगे। पहले बताते हैं कि अखिलेश ने यहां और क्या बयान दिया। सपा के प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन करने पहुंचे अखिलेश ने अपने पुराने अंदाज में यूपी की बीजेपी सरकार को घेरा। उन्होंने राज्य में कानून और व्यवस्था पर सवाल उठाए। अखिलेश ने कहा कि ये कैसा राज्य बना दिया है, जहां जेल, कचहरी और प्रेस के सामने हत्या हो रही है। कोई मीडिया का, तो कोई वकील बनकर हत्या कर रहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए बीजेपी की सरकार जिम्मेदार है।

akhilesh in naimisharnya

अब लौटते हैं ललिता देवी मंदिर में अखिलेश यादव की आरती पर। इस आरती के मसले पर यूजर्स ने अखिलेश पर तंज कसने में कोई कसर बाकी नहीं रखी। अखिलेश की आरती का वीडियो सामने आने के बाद नदीम नाम के यूजर ने लिखा कि आरती करने से सिर्फ एक पार्टी को वोट मिलता है, वो समाजवादी पार्टी नहीं है। वहीं, बदनाम शायर ने लिखा कि रामचरितमानस को जलाने वाले आरती कर रहे हैं। संकल्प मौर्य नाम के यूजर ने अखिलेश के लिए कहा कि आरती खड़े होकर की जाती है, बैठकर नहीं। अतुल्य भारत नाम के यूजर ने लिखा कि बोटी चूसने वाले मंदिर की चौखट पर नाक रगड़ रहे हैं। और कितने अच्छे दिन चाहिए। यूजर्स ने और क्या कमेंट किए, ये आप ऊपर दिए ट्वीट के रिप्लाई सेक्शन में जाकर देख सकते हैं।