जब अचानक लेह पहुंचे पीएम मोदी, जवानों का दिखा हाई जोश, लगाए ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे

पीएम मोदी सबसे पहले नीमू पहुंचे और जवानों को संबोधित किया। इस दौरान जवानों का पूरा हाई जोश देखने को मिला। इतना ही नहीं जब प्रधानमंत्री मोदी वहां से रवाना हुए तो जवानों ने ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगाए। 

Avatar Written by: July 3, 2020 1:48 pm

नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ सीमा पर जारी तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए शुक्रवार सुबह लेह-लद्दाख और आगे के स्थानों का दौरा किया। प्रधानमंत्री मोदी ने यह दौरा हिंसक संघर्ष के बमुश्किल 18 दिन बाद किया है। सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी अलसुबह लद्दाख पहुंचे। पीएम मोदी का ये दौरा अचानक था, जिससे हर कोई चौंक गया। असल में पीएम मोदी का ये दौरा जहां सैनिकों का हौसला बढ़ाने के लिए अहम माना जा रहा है वहीं चीन के भी संदेश देने की कोशिश की गई है।

पीएम मोदी सबसे पहले नीमू पहुंचे और जवानों को संबोधित किया। इस दौरान जवानों का पूरा हाई जोश देखने को मिला। इतना ही नहीं जब प्रधानमंत्री मोदी वहां से रवाना हुए तो जवानों ने ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगाए।

आपको बता दें कि आज ही रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को लेह का दौरा करना था जिसे कल कैंसिल किया गया था। वहीं सीडीएस जनरल बिपिन रावत का आज का दौरा तय था। लेकिन अचानक CDS के साथ पीएम मोदी का सीधे फॉरवर्ड पोस्ट पर पहुंच जाना। शायद इसी संदेश की चीन को जरूरत थी।

मई महीने से ही चीन के साथ बॉर्डर पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में भारत की तरफ से चीन के लिए यह स्पष्ट संदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह दे दिया है कि यह नया इंडिया है जो किसी से घबराता नहीं और वह पूरी तरह से अपनी सेना के साथ खड़ा है। पूरा देश सेना के साथ है और चीन अपनी ताकत का कितना भी मुजायरा कर ले उसे भारत से आमना-सामना करने से नुकसान के सिवा कुछ भी नहीं मिलनेवाला है।