
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज सदन में मोदी सरकार का आखिरी और अमृतकाल का पहला बजट पेश किया, जिसमें देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने का पूरा खाका तैयार किया गया है। इसके अलावा वित्त मंत्री ने अपने भाषण में मोदी सरकार द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियों का भी जिक्र किया। वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को विकसित करने की दिशा में कई अभूतपूर्व कदम भी उठाए हैं। वहीं, वित्त मंत्री ने बजट में टैक्स को लेकर भी कई बड़े ऐलान किए हैं, जिससे वाकिफ होने के बाद किसी को झटका तो किसी को राहत महसूस हो रही है। आइए, आगे आपको विस्तार से बताते हैं कि इस बजट में किन वस्तुओं की कीमत में इजाफा तो किन वस्तुओं की कीमत में गिरावट देखने को मिली है।
ये वस्तुएं होंगी सस्ती
आपको बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अप्रत्यक्ष कर को लेकर बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, उन्होंने बजट में टीवी स्क्रीन पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 2.5 फीसदी कर दिया गया है। जिससे इनकी कीमत में कमी आएगी और वो सभी लोग जो अभी इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं, उन्हें आर्थिक मोर्चे पर बड़ी राहत मिलेगी। वहीं, इलेक्ट्रानिक वाहन भी सस्ती होंगी। हरित मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए आयात सीमा शुल्क में छूट।
ये वस्तुएं होंगी महंगी
इसके साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सोना और प्लेटिनम महंगा होगा। इसके अलावा सिगरेट पर आकस्मिकता शुल्क को 16 फीयदी बढ़ाया गया है, जिससे इसकी कीमत में इजाफा दर्ज किया जाएगा। वहीं, आगामी लोकसभा चुनाव सहित विभिन्न राज्यों के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए यह इस बजट के राजनीतिक एंगल भी निकाले जा रहे हैं।