newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi France Visit: ‘कहीं मोदी-मोदी तो कहीं वंदे मातरम के लगे नारे’, पीएम मोदी के फ्रांस दौरे के बीच भारतीयों में उत्साह

फ्रांस पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय से मुलाकात की। इस बीच वहां मौजूद भारतीय ने प्रधानमंत्री का भी जोरदार स्वागत किया। इस दौरान कहीं मोदी-मोदी के नारे लगे तो कहीं भारत माता की जय के नारे लगे।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर फ्रांस पहुंच चुके हैं। उनका विमान ओवल अड्डे पर पहुंचा। जहां उनका जोरदार स्वागत उनके समक्ष एलिजाबेथ ने किया। इस बीच उनकी मुलाकात इमैनुएल मैक्रों से हुई। ओरली हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद पीएम मोदी को गॉर्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। बता दें कि पीएम मोदी की यह छठी फ्रांस यात्रा है। इसके बाद वे दुबई जाएंगे। इससे पहले जापान के हिरोशिमा में जी-7 सम्मेलन में पीएम मोदी की फ्रांस की राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात हुई थी। यह पीएम मोदी की मैक्रों से दूसरी मुलाकात है।

बता दें कि भारतीय समयनुसार ऐलिस पैलेस में पीएम मोदी की राष्ट्रपति मैक्रों से मुलाकात होगी। इसके बाद दोनों रात्रिभोज में शामिल होंगे। रात्रिभोज के बाद दोनों के बीच बैठक होगी। इस दौरान दोनों के बीच विभिन्न मु्द्दों पर समझौते होंगे जिसमें रक्षा, अंतरिक्ष, विज्ञान और तकनीक सहित अन्य मुद्दे शामिल हैं। इस बीच दोनों के बीच राफेल डील पर भी चर्चा होगी।


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह डील 90 हजार करोड़ रुपए की बताई जा रही है। भारतीय समयनुसार शाम 7 बजे पीएम मोदी सीनेट पहुंचेंगे। जहां वे सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री सीनेट के अध्यक्ष गेराड लार्चर से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री सीन म्यूजिकेल कला में भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे।

फ्रांस पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय से मुलाकात की। इस बीच वहां मौजूद भारतीयों ने प्रधानमंत्री का भी जोरदार स्वागत किया। इस दौरान कहीं मोदी-मोदी के नारे लगे तो कहीं भारत माता की जय के नारे लगे। आमतौर पर पीएम मोदी हर विदेश दौरे के दौरान भारतीय से मुलाकात करते हैं। इससे पहले अमेरिका और मिस्र दौरे के दौरान भी पीएम मोदी ने भारतीयों से मुलाकात की थी।

बता दें कि पीएम मोदी बैस्टिल डे कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। बेस्टिल डे कार्यक्रम फ्रांस वासियों के लिए बहुत मायने रखता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी फ्रांस यात्रा पर ऐसे वक्त में पहुंचे हैं, जब भारत-फ्रांस रणनीतिक समझौता 25वें वर्ष पर पहुंच चुका है। यह फ्रांस का राष्ट्रीय दिवस है, जिसे बैस्टिल डे के रूप में मनाया जाता है।