पटना। लोकसभा चुनाव की जंग जारी है। बिहार में 40 लोकसभा सीटों के लिए बीजेपी और जेडीयू गठबंधन की लालू यादव की आरजेडी से सीधी जंग दिख रही है। इस जंग के बीच आरजेडी के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी और नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है।
तेजस्वी यादव ने बिहार के सीएम और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के लिए आरजेडी के दरवाजे खुले होने का संकेत दिया। तेजस्वी यादव ने कहा कि चाचा जी का शरीर वहां है, मन यहीं है। इससे पहले तेजस्वी यादव के पिता लालू यादव ने कहा था कि बिहार के सीएम घर आ जाएंगे, तो वो धन्यवाद देंगे। बता दें कि नीतीश कुमार ने 17 महीने तक आरजेडी के साथ बिहार में दूसरी बार सरकार चलाई थी। नीतीश कुमार ने विपक्ष का गठबंधन भी बनाया था, लेकिन फिर अचानक उससे नाता तोड़कर एक बार फिर बीजेपी के साथ आ गए। नीतीश कुमार के फिर बीजेपी के साथ आने से आरजेडी सत्ता से बाहर तो हो गई, लेकिन खास बात ये है कि तेजस्वी यादव समेत आरजेडी के किसी भी नेता ने अब तक नीतीश कुमार पर किसी भी तरह का निशाना नहीं साधा है।
वहीं, नीतीश कुमार लगातार चुनावी जनसभाओं में ये कह रहे हैं कि सरकार में रहते आरजेडी वालों ने गड़बड़ी की। नीतीश कुमार ने सार्वजनिक तौर पर ये बयान भी दिया है कि लोकसभा चुनाव के बाद वो आरजेडी की गड़बड़ियों की जांच कराएंगे। नीतीश कुमार जनता को बता रहे हैं कि आरजेडी की गड़बड़ी के कारण ही वो गठबंधन से अलग हुए और अब बीजेपी का साथ छोड़कर कहीं नहीं जाने वाले। बीजेपी के साथ बने रहने की बात नीतीश कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी के सामने भी कई बार कही है। ऐसे में आरजेडी नेता और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव की तरफ से नीतीश के लिए पार्टी के दरवाजे खुले होने का संकेत देने वाला बयान बिहार की सियासत में फिर चर्चा का विषय बनता दिख रहा है।