newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक और खुलासा, शादी के बाद सोनम ने पति के सामने बनाया था ये बहाना

Raja Raghuvanshi Murder Case: इससे पहले मंगलवार को इंदौर पुलिस ने बताया था कि प्रारंभिक पूछताछ के दौरान हत्या करने के चारों आरोपियों ने मान लिया था कि उन्होंने ही राजा रघुवंशी की जान ली। इंदौर पुलिस के मुताबिक राजा पर सबसे पहला वार विशाल ने किया था। एक छोटी कुल्हाड़ी जैसे दाव से उसने राजा रघुवंशी पर पीछे से हमला किया। राजा ने उनसे मुकाबले की कोशिश की थी, लेकिन उसमें वो नाकाम रहे थे।

इंदौर। राजा रघुवंशी हत्याकांड में खुलासों का सिलसिला जारी है। न्यूज चैनल आजतक के मुताबिक शादी के बाद सोनम रघुवंशी ने बहाना बनाते हुए पति राजा रघुवंशी से साफ कह दिया था कि कामाख्या मंदिर में दर्शन के बाद ही वो उसे छू सकता है। चैनल ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया है कि सोनम की ये बात भी राजा रघुवंशी ने मान ली थी। शादी के बाद चार दिन ससुराल में बिताकर सोनम रघुवंशी अपने मायके चली गई थी। वहां से ही उसने गुवाहाटी जाने के टिकट बुक कराए और फिर राजा रघुवंशी को यात्रा की तारीख से महज 2 दिन पहले ही इसकी जानकारी दी।

इससे पहले मंगलवार को इंदौर पुलिस ने बताया था कि प्रारंभिक पूछताछ के दौरान हत्या करने के चारों आरोपियों ने मान लिया था कि उन्होंने ही राजा रघुवंशी की जान ली। इंदौर पुलिस के मुताबिक राजा पर सबसे पहला वार विशाल ने किया था। एक छोटी कुल्हाड़ी जैसे दाव से उसने राजा रघुवंशी पर पीछे से हमला किया। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने ये भी बताया है कि राजा रघुवंशी ने उनसे मुकाबला करने की कोशिश की थी, लेकिन दाव के एक और वार से पस्त होकर जमीन पर गिर गए। इसके बाद सोनम समेत सभी आरोपियों ने उस वक्त मृतप्राय राजा रघुवंशी को गहरी खाई में धकेल दिया था। उनका मानना था कि राजा रघुवंशी का शव किसी को नहीं मिलेगा, लेकिन उनका प्लान ध्वस्त हो गया।

राजा रघुवंशी और सोनम की शादी परिवार की मर्जी से 11 मई को हुई थी। जिसके बाद राजा और सोनम गुवाहाटी के रास्ते मेघालय गए थे। 23 मई को सुबह राजा रघुवंशी और सोनम किराए की स्कूटी से घूमने निकले और फिर लापता हो गए। राजा रघुवंशी का शव 2 जून को खाई से मिला था। एक स्थानीय गाइड ने मेघालय पुलिस को बताया था कि राजा और सोनम के साथ 3 और हिंदीभाषी लोगों को उसने देखा था। जिसके बाद मेघालय पुलिस ने घटनास्धल पर सक्रिय रहे मोबाइल फोन की पड़ताल कराई और उससे राजा रघुवंशी की हत्या के आरोपी गिरफ्तार किए जा सके। आरोप है कि सोनम अपने परिवार की प्लाईवुड फैक्ट्री में अकाउंटेंट राज कुशवाह से प्रेम करती थी। दोनों ने मिलकर राजा रघुवंशी को ठिकाने लगाने की साजिश रची।