
नई दिल्ली। शिलांग में राजा रघुवंशी की हत्या कराने के बाद उसकी पत्नी सोनम इंदौर गई थी। मेघालय पुलिस ने अभी तक की पड़ताल के बाद यह नया खुलाया किया है। पुलिस के मुताबिक सोनम रघुवंशी इंदौर जाकर अपने प्रेमी राज कुशवाहा से मिली। यहां वो किराए के कमरे में रही, दोनों ने साथ में समय बिताया इसके बाद सोनम यूपी आ गई। वहीं मेघालय पुलिस को राजा की हत्या से पहले का एक सीसीटीवी फुटेज मिला है जिसमें घटना वाली जगह से 10 किलोमीटर पहले सोनम हत्या करने वालों के साथ नजर आई थी।
सोनम ने अपने पति राजा रघुवंशी के मरने के बाद उसके मोबाइल से उसी के सोशल मीडिया एकाउंट पर पोस्ट किया था ‘सात जन्मों का साथ है।‘ पुलिस के मुताबिक इस पोस्ट के जरिए सोनम लोगों को भ्रमित करना चाह रही थी। शिलांग के एसपी विवेक ने बताया कि इस मामले का खुलासा करने के लिए 120 पुलिस कर्मियों की अलग-अलग टीमें बनाई गई थीं। इसे ऑपरेशन हनीमून का नाम दिया गया था। वहीं पुलिस को एक ऑडियो भी मिला है जो राजा की हत्या के बाद सोनम और उसकी सास के बीच बातचीत का है।
#WATCH | Patna, Bihar: Raja Raghuvanshi murder case | Meghalaya Police leaves from Patna with Sonam Raghuvanshi, as she is being taken to Meghalaya.
Visuals from Patna Airport. pic.twitter.com/NdMxe3r2Wb
— ANI (@ANI) June 10, 2025
इसमें सोनम ने राजा की मां को बताया कि उसने कुछ नहीं खाया क्योंकि उसका व्रत है जबकि शिलांग में जिस होम स्टे में राजा और सोनम ठहरे थे उसके संचालक ने बताया कि सोनम उस रात अकेली थी और उसने भर पेट खाना खाया था। इससे सोनम का झूठ सामने आ गया। उधर, मेघालय पुलिस की एक टीम पटना से हवाई जहाज के जरिए सोनम को कोलकाता लेकर रवाना हो चुकी है। इसके बाद सड़क मार्ग से उसे शिलांग ले जाया जाएगा। वहीं मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि विमान में सोनम किताब पढ़ती हुई नजर आई। मेघालय पुलिस ने सोनम को तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर लिया है।