newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Action On Pak Youtube Channels And SM Accounts: इस वजह से दिखने लगे थे भारत विरोधी पाक के यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया अकाउंट्स, फिर किए गए बैन

Action On Pak Youtube Channels And SM Accounts: मोदी सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के वक्त भारत विरोधी दुष्प्रचार करने वाले पाकिस्तान के तमाम यूट्यूब चैनल और सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट बैन किए थे। बुधवार को जब ये बैन किए अकाउंट फिर भारत में दिखने लगे, तो सोशल मीडिया पर लोगों ने सवाल उठाना शुरू किया था। इसके बाद गुरुवार सुबह से फिर ये पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया अकाउंट बैन किए गए।

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के वक्त भारत विरोधी दुष्प्रचार करने वाले पाकिस्तान के तमाम यूट्यूब चैनल और सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट बैन किए थे। बुधवार को जब ये बैन किए अकाउंट फिर भारत में दिखने लगे, तो सोशल मीडिया पर लोगों ने सवाल उठाना शुरू किया था। इसके बाद गुरुवार सुबह से फिर ये पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया अकाउंट बैन किए गए। सरकारी सूत्रों ने अब बताया है कि आखिर भारत विरोधी पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल और सेलिब्रिटीज के अकाउंट पर से बैन कैसे हट गया था? सरकारी सूत्रों के मुताबिक एक तकनीकी गड़बड़ी की वजह से बैन किए गए पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया अकाउंट भारत में लोगों को फिर दिखने लगे थे।

सरकारी सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान से भारत विरोधी दुष्प्रचार करने वाले यूट्यूब चैनलों और सोशल मीडिया अकाउंट पर बैन लगा हुआ है। जैसे ही इन सभी के अनब्लॉक होने की जानकारी मिली, तत्काल उन्हें फिर भारत में बैन किया गया। पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज युमना जैदी, अहद रजा मीर, सबा कमर, दानिश तैमूर, दनानीर मोबीन, शाहिद अफरीदी और अन्य के अलावा हम टीवी, शोएब अख्तर के यूट्यूब चैनल वगैरा अब फिर भारत में नहीं दिख रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि किसी देश में यूट्यूब चैनल बैन करने पर उसका सिर्फ होमपेज ही ब्लॉक होता है। जब तक यूट्यूब उस चैनल को ही नहीं हटाता, उस वक्त तक सर्च में उस चैनल के वीडियो दिख सकते हैं। यहां देखिए कि भारत सरकार ने पाकिस्तान के किन यूट्यूब चैनल और सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट बंद किए हैं।

पहलगाम में 27 हिंदू पर्यटकों की धर्म पूछकर हत्या का बदला लेने के लिए भारत ने पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठनों के अहम ठिकानों को 6/7 मई 2025 की रात हमला कर मिट्टी में मिला दिया था। इसके जवाब में पाकिस्तान की सेना मैदान में उतरी, तो उसके भी 2 रडार स्टेशन और 11 एयरबेस पर भारतीय सेनाओं ने बड़ी तबाही की थी। इसी दौरान पाकिस्तान के यूट्यूब चैनल और सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भारत विरोधी दुष्प्रचार होने लगा। मोदी सरकार ने इस पर इनको भी भारत में बैन कर दिया था। मोदी सरकार का कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है और इसे पाकिस्तान के आग्रह पर सिर्फ स्थगित किया गया है।