लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार में उप मुख्यमंत्री का पद संभाल रहे ब्रजेश पाठक ने सोमवार को समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोला। सपा पर हमलावर होते हुए ब्रजेश पाठक ने कहा कि उनकी सरकार के दौरान ये एक ही नारा हुआ करता था, ”खाली प्लॉट हमारा है।” लेकिन योगी सरकार के दौरान हमने ऐसे शासन और प्रशासन की नींव डाली है कि अब कोई माफिया कोई गुंडा कोई नेता किसी की जमीन पर कब्ज़ा नहीं कर सकता, कब्ज़ा करने की छोड़िए वो ऐसा करने के बारे में सोच भी नहीं सकता।
सोनभद्र
➡️डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का सोनभद्र दौरा
➡️डिप्टी सीएम ने जनसभा को किया सम्बोधित
➡️सोनभद्र में बीजेपी की प्रचंड जीत होगी-ब्रजेश
➡️‘समाजवादी सरकार में एक नारा है,खाली प्लाट हमारा है’
➡️राबर्ट्सगंज के आरटीएस क्लब ग्राउंड पर जनसभा हुई#Sonbhadra @brajeshpathakup pic.twitter.com/QW0gPyi6Ed
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 8, 2023
बता दें कि उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव प्रत्याशियों के समर्थन में आर टी एस क्लब मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ये बातें कही। ब्रजेश पाठक ने सपा को और अखिलेश यादव को निशाने पर लेते हुए कहा, सपा के शासन में के ही नारा हुआ करता था, और समाजवादी पार्टी के नेता, उनकी छत्र छाया में पल रहे माफिया दूसरों की खाली पड़ी जमीनों पर नजरें गड़ाए रहते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं होता। हमारी सरकार में माफिया सरेंडर हैं, नेताओं पर शिकंजा है। शासन प्रशासन को सख्त निर्देश हैं कि ऐसी किसी भी अवैध कब्जे वाली जमीन पर फ़ौरन कार्रवाई करें। इसी के चलते अब किसी की भी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जे करने की हिम्मत नहीं है।
इसके साथ ही गुंडों और माफियाओं की योगी सरकार में हालत का भी जिक्र करते हुए ब्रजेश पाठक ने कहा कि योगी सरकार के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में माफिया घुटनों पर आ गए हैं। उनकी हिम्मत पस्त हो चुकी है। पहले उत्तर प्रदेश के बारे में लोगों की मानसिकता ये हुआ करती थी कि वहां गुंडाराज है। लेकिन योगी सरकार के सुशासन में हालात सुधरे हैं। अब उत्तर प्रदेश की छवि नित प्रतिदिन बदल रही है। जनता अब बिना किसी भी के अपना जीवन व्यतीत कर रही है। इसके साथ ही ब्रजेश पाठक ने ये भी कहा कि देश में उपयोग में आने वाले 65 प्रतिशत मोबाइल उत्तर प्रदेश निर्मित करने का काम किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश देश का नंबर एक प्रदेश बन चुका है और एक ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था की ओर लगातार अपने कदम बढ़ा रहा है।