नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के नेता शैलेंद्र यादव के खिलाफ गोरखपुर पुलिस द्वारा महामारी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में उन्हें शादी में नाचते और महामारी प्रतिबंधों को तोड़ते हुए देखा जा सकता है। सूत्रों ने बताया कि शादी उनके साले की थी।
शैलेंद्र यादव गोरखपुर में जिला पंचायत सदस्य रेणु यादव के पति हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दिनेश पी ने कहा कि महामारी अधिनियम के उल्लंघन के संबंध में मामला दर्ज किया गया है और कार्यक्रम में मौजूद लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि शादी में सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया था।
वीडियो में दिख रहा है कि स्थानीय सपा नेता शैलेंद्र यादव मंच पर भीड़ के बीच एक महिला डांसर के साथ नाच रहे हैं। उनके हाथ में समाजवादी पार्टी का झंडा भी दिख रहा है। जिसे वो बाद में सिर पर साफे की तरह बांध लेते हैं। वहां जमा हुए लोग मोबाइल से उनका वीडियो बना रहे हैं। जिस गाने पर नेता जी डांस कर रहे हैं। जिस गाने पर नेता जी डांस कर रहे हैं, वो सपा का एक चुनावी गीत है। जिसके बोल “अखिलेश यादव जिंदाबाद.. 2022 में समाजवादी का झंडा यूपी में फिर लहराएंगे” वीडियो में सुने जा सकते हैं। सपा नेता महिला डांसर के साथ उसी गाने पर नाचते हुए दिख रहे हैं।
#Gorakhpur police have booked a SP leader named #Shailendrayadav for flouting #Covid norms. His video while dancing at a wedding ceremony had gone viral on social media. pic.twitter.com/qUnEEus8xo
— TOI Lucknow News (@TOILucknow) June 4, 2021
लॉक डाउन के दौरान बीती रात शैलेंद्र यादव के साले की शादी थी। जब बारात वधू पक्ष के घर पर पहुंची तो वहां स्टेज पर बार-बालाएं डांस कर रही थीं। उसी वक्त शैलेंद्र यादव ने एक महिला डांसर के साथ खूब अश्लील डांस किया। इस दौरान स्टेज के नीचे नाच रहे एक युवक के कुछ कमेंट करने पर सपा नेता स्टेज से नीचे उतरकर युवक के साथ मारपीट करने लगे।
मामला गोरखपुर के पीपीगंज थानाक्षेत्र का है। जहां जंगल अगही गांव के भरवल टोला के रहने वाले सपा नेता शैलेन्द्र यादव का स्टेज पर बार बालाओं के साथ डांस करने का वीडियो 3 जून की सुबह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।