newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के फिर बिगड़े बोल, हिंदू को बताया फारसी शब्द कहा- इसका अर्थ- चोर, नीच, अधम

Video: अब एक बार फिर अपने एक बयान को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य सुर्खियों में आ गए हैं। ताजा बयान में स्वामी प्रसाद मौर्य ने ना सिर्फ हिन्दू धर्म और सनातन पर विवादित बयान दिया बल्कि ब्राह्मणों पर भी हमला किया। हिन्दू को फारसी शब्द बताते हुए सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि इसका अर्थ ‘चोर, नीच, अधम’ हैं। 

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य अपने बयानों को लेकर खासा चर्चा में रहते हैं। अक्सर ही सभाओं में स्वामी प्रसाद मौर्य ऐसे बयान दे बैठते हैं जिस पर बवाल मच जाता है। अब एक बार फिर अपने एक बयान को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य सुर्खियों में आ गए हैं। ताजा बयान में स्वामी प्रसाद मौर्य ने ना सिर्फ हिन्दू धर्म और सनातन पर विवादित बयान दिया बल्कि ब्राह्मणों पर भी हमला किया। हिन्दू को फारसी शब्द बताते हुए सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि इसका अर्थ ‘चोर, नीच, अधम’ हैं।

swami prasad maurya

क्या है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हुए थे। यहां अपने संबोधन में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि हिंदू धर्म कैसे हो सकता है ये तो फारसी शब्द है जिसका अर्थ चोर, नीच, अधम है। आगे स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भारत पहले से ही राष्ट्र है ये कोई हिन्दू राष्ट्र नहीं है। भारत न कभी हिन्दू राष्ट्र था और न कभी होगा और जो लोग भारत के हिन्दू राष्ट्र होने की मांग करते हैं वो सभी संविधान के विरोधी है। इस देश के जितने भी आदिवासी दलित और पिछड़े हैं उनके खिलाफ हैं।

Sanatan

सनातन को लेकर कही ये बात

सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी करते हुए सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने इसकी तुलना कैंसर से की और कहा “सनातन एक गुण है, धर्म नहीं है। जो लोग सनातन पर गाल बजा रहे हैं उन्हें इसका सही अर्थ पता ही नहीं है। मैं (स्वामी प्रसाद मौर्य) भी सनातन पर विश्वास करता हूंं। सनातन शाश्वत है और लाख साल पहले था और आगे भी रहेगा। सूरज जो हमें रोशनी देता है, पृथ्वी जो सूर्य के चक्कर लगाती है, हवा, जल और आग जो हमें जीवन देता है वो सनातन है।” आगे मौर्या ने कहा, “ये सनातन नहीं है कि कोई मुंह से पैदा हुआ है। हाथ से कोई पैदा करता, जांघ से कोई पैदा करता है। ये सनातन बिलकुल भी नहीं है। ये बस ढकोसला है जो सनातन के नाम पर किया जा रहा है। जहां जात-पात हो, छूआछूत, पक्षपात हो वो सनातन नहीं है ये एक तरह से कैंसर की बीमारी है”।

भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस पर बोला हमला

आगे सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस पर तीखा हमला किया और कहा कि ये दोनों ही सनातन पर बयान देती हैं लेकिन इन्हें इसकी एबीसीडी तक नहीं पता। सनातन एक धर्म नहीं है बल्कि ये एक गुण हैं जिसे ना कोई मिटा पाया है और ना कभी कोई मिटा पाएगा।