UP: ‘ठेका दिलाने के बदले 10 फीसदी कमीशन…’, अखिलेश के विधायक फरीद महफूज का कथित ऑडियो वायरल

रामपुर से सपा विधायक फरीद महफूज किदवाई पर रिश्वत लेने का आरोप लगा है। इस मामले से जुड़ा एक ऑडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में वो बाकायदा यह कहते सुने जा रहे हैं कि बिना कमीशन के काम नहीं होगा। कमीशन तो देना ही होगा। पूरे 10 पर्सेंट लगेगा।

सचिन कुमार Written by: March 7, 2023 2:03 pm
akhilesh yadav

नई दिल्ली। भ्रष्टाचार को लेकर केंद्र की मोदी सरकार की मौजूदा कार्रवाई से विपक्षी जमात में इस कदर खलबली मची हुई है कि बीते दिनों एक या दो नहीं, बल्कि आठ दलों के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया था। पत्र में विपक्षी दलों ने कहा था कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग विपक्षी दलों की आवाज को दबाने के लिए कर रही है। बता दें कि वर्तमान में दिल्ली से लेकर बिहार तक केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई  भ्रष्टाचार पर लगातार चोट कर रही है। दिल्ली में जहां डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया शराब घोटाले के आरोपों में घिरे हुए हैं, तो वहीं बिहार में लैंड फॉर जॉब मामले में लालू प्रसाद यादव के पटना स्थित आवास पर छापेमारी की गई है।

उधर, आज भी इस मामले में सीबीआई लालू प्रसाद यादव व उनकी पत्नी राबड़ी देवी से पूछताछ कर रही है। तेजस्वी यादव ने उक्त कार्रवाई पर कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले ये कार्रवाई चलती रहेगी। वहीं, वर्तमान में सीबीआई की कार्रवाई को दो चश्मों से देखा जा रहा है, जहां सत्तापक्ष से जुड़े लोग इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई बता रहे हैं, तो वहीं विपक्षी दलों का कहना है कि केंद्र सरकार विपक्षियों की आवाज दबा रही है, लेकिन अब तो  भ्रष्टाचार को लेकर जीता जागता सबूत सामने आया है।

cbi

आपको बता दें कि रामपुर से सपा विधायक फरीद महफूज किदवाई पर रिश्वत लेने का आरोप लगा है। इस मामले से जुड़ा एक ऑडियो भी सामने आया है। इस ऑडियो में वो बाकायदा यह कहते सुने जा रहे हैं कि बिना कमीशन के काम नहीं होगा। कमीशन तो देना ही होगा। पूरे 10 पर्सेंट लगेगा। दरअसल, फोन करने वाला शख्स सपा विधायक से यह कहता हुआ सुना जा रहा है कि हम विभाग का कमीशन लेकर गए थे, उसका जो भी कमीशन बनता है, वो 17-18 पर्सेंट कमीशन लेकर गए थे, लेकिन विभाग की तरफ से कहा गया कि विधायक जी का भी 10 पर्सेंट भी अलग से बनेगा, जो आपको देना होगा।

इस पर सपा विधायक कह रहे हैं कि विधायक जी नहीं लेते हैं। विधायक ने आगे कहा कि जो कुछ भी वहां डिलिंग होती है, तो उससे ना मेरा मतलब है और ना ही ललन का मतलब है, तुम बेवजह ही झगड़ा डाले हुए हो। इसके आगे विधायक फोन पर उस शख्स को कमीशन की पूरी प्रणाली के बारे में बताते हुए सुना जा सकता है। विधायक कह रहे हैं कि इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए पहले फरीदाबाद ले जाना होगा, तभी जाकर उसे मंजूरी मिल पाएगी। बिना पैसे के कुछ भी नहीं हो पाएगा। हर जगह पैसा लगता है और तुम इस पर झगड़ा मत डालो। आइए, आगे आपको इस पूरी बातचीत का ऑडियो सुनाते हैं।

सुनिए ये ऑडियो

यहां सुनिए दूसरा ऑडियो 

उधर, इस ऑडियो के प्रकाश में आने के बाद सपा नेता सवालों के घेरे में आ चुके हैं। जिस तरह से उनपर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, उसे लेकर पूरी संभावना है कि आगामी दिनों में प्रदेश की राजनीति में भूचाल देखने को मिलेगा। वैसे भी बीजेपी का दावा है कि वो भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। अब ऐसी स्थिति में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Latest