
संभल। बिना नक्शा पास कराए मकान बनवाने के मामले में घिरे संभल से सपा के सांसद जियाउर्रहमान बर्क अब जुर्माना भरने के लिए तैयार हैं। जियाउर्रहमान बर्क के वकील ने सोमवार को एसडीएम वंदना मिश्रा के कोर्ट में ये बात कही है। उन्होंने जुर्माना भरकर मकान का नक्शा पास कराने और इसके बाद नई फाइल पेश करने के लिए वक्त मांगा। जिस पर एसडीएम ने 3 जून तक तारीख दे दी। जियाउर्रहमान बर्क का ये मकान संभल के दीपा सराय में है। सपा सांसद के पिता ममलूकुर्रहमान बर्क ने पहले ही एसडीएम कोर्ट में ये मान लिया था कि बिना नक्शा पास कराए मकान तैयार कराया गया।
एसडीएम वंदना मिश्रा के मुताबिक संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को बिना नक्शे के मकान बनवाने के मामले में नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था। इस मामले में दिसंबर 2024 से अप्रैल 2025 के बीच 10 बार सुनवाई के लिए उन्होंने तारीख दी, लेकिन हर बार जियाउर्रहमान बर्क के वकील ने अगली तारीख मांग ली। इसकी वजह से एसडीएम ने सपा सांसद पर 500 रुपए का जुर्माना भी लगाया था। 14 मई और 26 मई को भी जियाउर्रहमान बर्क के वकील ने अगली तारीख मांगी। अब 3 जून को अगली सुनवाई होनी है। उसी तारीख को सपा सांसद के वकील को जुर्माना भरने और मकान का नक्शा पास कराने का सबूत भी कोर्ट में देना है। अगर अगली तारीख तक नक्शा पास न हुआ, तो एसडीएम वंदना मिश्रा अगली कार्रवाई का फैसला करेंगी।

जियाउर्रहमान बर्क पिछले साल नवंबर में संभल में हुई हिंसा के बाद ज्यादा चर्चा में आए। पुलिस ने आरोप लगाया है कि संभल की हिंसा में उनकी भी भूमिका है। इस मामले में जियाउर्रहमान बर्क से संभल पुलिस ने पूछताछ भी की थी। इसके अलावा घर में बिजली चोरी करने के आरोप में भी सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क घिरे हुए हैं। जियाउर्रहमान बर्क से पहले उनके दादा शफीकुर्रहमान बर्क संभल से सपा के सांसद थे। संभल में परिवार के सभी मकान शफीकुर्रहमान बर्क के ही नाम हैं। ऐसे में जियाउर्रहमान बर्क को दस्तावेजों में दादा की जगह अपना नाम भी कराना है। एसडीएम कोर्ट में उनके वकील ने वक्त मांगते हुए ये दलील भी दी है।