नई दिल्ली। दिल्ली में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा सकती है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच ने लोकसभा चुनाव से पहले सभी थानों को अलर्ट रहने के लिए कहा है। अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक स्पेशल ब्रांच ने दिल्ली पुलिस के सभी थानों को निर्देश दिए हैं कि वे सीएए-एनआरसी और साल 2020 में दिल्ली में हुए दंगों से जुड़े लोगों पर नजर रखें। स्पेशल ब्रांच ने कहा है कि कुछ तत्व माहौल खराब करने की कोशिश कर सकते हैं। इसकी वजह राम मंदिर, ज्ञानवापी मस्जिद और महरौली में धार्मिक संरचनाएं तोड़ा जाना हो सकता है।
स्पेशल ब्रांच ने दिल्ली पुलिस के थानों को भेजे निर्देश में कहा है कि कुछ गलत तत्व धार्मिक स्थलों में जबरन घुसने की कोशिश कर सकते हैं। सभी शुक्रवार को खास चौकसी बरती जाए। संवेदनशील इलाकों में शुक्रवार की नमाज के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती के लिए भी कहा गया है। मिली-जुली आबादी वाले इलाकों में ड्रोन से नजर रखने के लिए भी स्पेशल ब्रांच ने कहा है। हर प्रदर्शन का वीडियो बनाकर उसे रिकॉर्ड में रखने के भी निर्देश थानों को दिए गए हैं।
अखबार के मुताबिक स्पेशल ब्रांच ने थानों को भेजे निर्देश में कहा है कि दिल्ली में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने में शामिल रहे लोगों की लिस्ट तैयार करे। अखबार से एक वरिष्ठ पुलिस अफसर ने कहा कि राजधानी में शांति बनाए रखने के लिए लगातार नजर रखी जा रही है। सीएए-एनआरसी, शाहीन बाग में धरना और किसान आंदोलन से जुड़े लोगों की लिस्ट भी बन रही है। इस लिस्ट में गुटों के सदस्यों का उल्लेख भी करने के लिए कहा गया है। अगर पहले से ही किसी थाने के पास आंदोलनकारियों और बवाल करने वालों की लिस्ट है, तो उसे अपडेट करने के भी निर्देश स्पेशल ब्रांच ने दिए हैं। इस अफसर ने अखबार को बताया कि दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस के पास 100 उपद्रवियों की लिस्ट है। ये सांप्रदायिक मुद्दों और विरोध प्रदर्शन में शामिल होते रहे हैं। 2020 में दिल्ली के दंगों से पहले जाफराबाद, यमुना विहार और सीलमपुर इलाकों में विरोध प्रदर्शन भी हुए थे। इनसे जुड़े लोगों को भी दिल्ली पुलिस अपनी लिस्ट में शामिल कर रही है।