newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा में सेंधमारी की स्पेशल सेल ने जांच तेज की, अलग-अलग टीमें खंगाल रहीं आरोपियों की कुंडली

संसद की सुरक्षा में सेंध के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल तेजी से जांच कर रही है। इस मामले में पुलिस ने नीलम, अमोल शिंदे, सागर शर्मा, मनोरंजन डी और मास्टरमाइंड कहे जाने वाले ललित झा समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन सभी की पूरी कुंडली स्पेशल सेल की तरफ से खंगाली जा रही है।

नई दिल्ली। संसद की सुरक्षा में सेंध के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल तेजी से जांच कर रही है। इस मामले में पुलिस ने नीलम, अमोल शिंदे, सागर शर्मा, मनोरंजन डी और मास्टरमाइंड कहे जाने वाले ललित झा समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की अलग-अलग टीम बनाकर पूरे मामले की जांच जारी है। ये टीमें लखनऊ, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, राजस्थान और मैसुरु में जांच कर रही हैं। एबीपी न्यूज के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने इनके अलावा 50 और टीम बनाई हैं। ये आरोपियों के बैकग्राउंड, बैंक डीटेल्स और डिजिटल वगैरा को देख रही हैं। स्पेशल सेल ने आरोपियों के घर जाकर तमाम दस्तावेज और किताबें जब्त की हैं।

संसद की सुरक्षा में सेंध के मामले में ललित झा को मास्टरमाइंड बताया जा रहा है।

न्यूज चैनल के मुताबिक आरोपी सागर शर्मा के मामले की जांच स्पेशल सेल की दक्षिणी रेंज कर रही है। ललित झा का मामला देखने के लिए साउथ वेस्टर्न रेंज की टीम को जिम्मा दिया गया है। ललित झा की निशानदेही पर सभी आरोपियों के नष्ट किए मोबाइल फोन वगैरा स्पेशल सेल ने पहले ही बरामद कर लिए थे। एक अन्य आरोपी मनोरंजन के मामले की जांच स्पेशल सेल के लोधी रोड वाली टीम के हवाले किया गया है। नीलम के मामले की जांच के लिए न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी की स्पेशल सेल टीम ने जिम्मा संभाला है। इन आरोपियों को स्पेशल सेल की अलग-अलग टीम के हवाले किया गया है। प्रारंभिक जांच के बाद सभी आरोपियों को स्पेशल सेल की एनएफसी टीम को सौंपा जाएगा। फिर वो टीम इनको साथ बिठाकर पूछताछ करेगी।

बता दें कि संसद पर 2001 के आतंकी हमले की बरसी के दिन यानी 13 दिसंबर को पहले नीलम और अमोल शिंदे ने संसद के बाहर हंगामा किया था और स्मोक स्टिक जलाए थे। इसके तुरंत बाद सागर शर्मा और मनोरंजन डी लोकसभा सदन में विजिटर्स गैलरी से कूदे थे और नारेबाजी कर स्मोक स्टिक जलाए थे। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और इन पर साजिश रचने और कठोर यूएपीए कानून की धाराओं के अलावा अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया। अब पुलिस इस साजिश को रचने वाले असली व्यक्ति की तलाश में जुटी है। पुलिस का दावा है कि जल्दी ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।