newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Speculation On The Name Of Delhi CM : दिल्ली सीएम के नाम को लेकर कयास जारी, अपने नाम की चर्चा पर रेखा गुप्ता और वीरेंद्र सचदेवा ने कहा…

Speculation On The Name Of Delhi CM : बीजेपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और ओम प्रकाश धनखड़ को पर्यवेक्षक बनाया है। धनकड़ रविशंकर प्रसाद के आवास पर पहुंच चुके हैं। शाम सात बजे विधायक दल की बैठक होनी है। वहीं दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का कहना है कि वो सीएम पद के दावेदार नहीं हैं।

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम को लेकर कयासों का दौर जारी है। बीजेपी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और ओम प्रकाश धनखड़ को पर्यवेक्षक बनाया है। धनकड़ रविशंकर प्रसाद के आवास पर पहुंच चुके हैं। शाम सात बजे पार्टी विधायक दल की बैठक होगी जिसमें विधायक दल के नेता को चुना जाएगा। फिलहाल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली सीएम की रेस में चार नाम पर चर्चा चल रही है जिसमें रेखा गुप्ता और विजेंदर गुप्ता को सबसे अधिक प्रबल दावेदार माना जा रहा है। वहीं प्रवेश वर्मा, सतीश उपाध्याय के नाम की भी चर्चा है।

दिल्ली सीएम पद के लिए अपने नाम की चर्चा पर शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक रेखा गुप्ता ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि दावेदार कोई नहीं आपने ही बना रखे हैं। बीजेपी में संगठनात्मक निर्णय होता है, पार्टी फैसला लेती है। जिस किसी को भी जिम्मेदारी दी जाएगी वो ईमानदारी से अपना काम करेगा।

वहीं दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का कहना है कि वो सीएम पद के दावेदार नहीं हैं। उन्होंने कहा, मेरा नाम मुख्यमंत्री पद की रेस में नहीं है। उन्होंने पत्रकारों से कहा, आज शाम को 7 बजे का निमंत्रण है, हमारे दोनों पर्यवेक्षक की घोषणा हो चुकी है वो आएंगे और बात करेंगे, फिर आपको मुख्यमंत्री का नाम बताएंगे। कल सुबह शपथ ग्रहण समारोह होगा। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी, कुछ राज्य के मुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्री भी मौजूद होंगे, हमने सबको निमंत्रण दिया है।

उधर, दिल्ली सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) रवींद्र यादव ने कहा, मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में कई वीआईपी और बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। हम पिछले दो दिनों से तैयारी कर रहे हैं। आज सुबह, हमारे आयुक्त ने व्यक्तिगत रूप से तैयारियों की समीक्षा की।