लखनऊ। देश की सियासत में सबसे महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले उत्तर प्रदेश की में लोकल सरकार के परिणाम आने हैं, लोकल सरकार यानि निकाय चुनाव। उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव 2023 के परिणाम आज सुबह से ही सामने आने शुरू हो जाएंगे। बता दें कि मौजूदा समय में राज्य के 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका परिषद और 544 नगर पंचायत अध्यक्ष पदों पर हुए चुनाव के नतीजे सामने आने हैं। मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी। कर्मचारियों को समय पर मतगणना केंद्रों पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। तमाम उम्मीदवारों के प्रतिनिधि को भी मतगणना केंद्र पर मौजूद रहने के लिए तैनात कराया गया है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बीते निकाय चुनाव को तीन चरणों में कराया गया था। गौर करने वाली बात ये है कि वर्ष 2017 में यूपी में 653 निकायों के 12007 वार्डों में चुनाव हुआ था। इनमें 16 नगर निगम में 14 पर बीजेपी की जीत हुई थी। वहीं, दो जगहों पर बीएसपी ने बाजी मारी थी। 198 नगर पालिका परिषद में से बीजेपी को 67, समाजवादी पार्टी को 45, बीएसपी को 28, सीपीएम को एक, कांग्रेस को 9 सीटें मिली थीं। 43 सीटों पर निर्दलीय ने विजय पताका लहराई थी।
मुरादाबाद: आज उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के नतीजे आएंगे। मतगणना के लिए मुरादाबाद में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है।
SSP हेमराज मीणा ने बताया, “हमारे यहां 4 केंद्रों पर मतगणना होगी। 1249 कांस्टेबल, 200 सब इंस्पेक्टर, 32 इंस्पेक्टर और PAC की 2 टीमों की तैनाती की गई है। मतगणना केंद्र… pic.twitter.com/fvWm1Fpe2a
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2023
नगर निगम मुरादाबाद में मतगणना का चौथा राउंड समाप्त-
भाजपा प्रत्याशी विनोद अग्रवाल को 35,502 वोट मिले।
कांग्रेस प्रत्याशी रिजवान को 14,795 वोट मिले।
बसपा प्रत्याशी यामीन को 7,753 वोट मिले।
सपा प्रत्याशी रईसुद्दीन को 3,035 वोट मिले।
- वहीं मेरठ में वार्ड -55 में ओवैसी की पार्टी AIMIM के महापौर प्रत्याशी को अधिक मत मिलें है। औवेसी के प्रत्याशी ने सपा-बसपा के उम्मीदवारों को मात देते हुए 200 वोट से बढ़त बनाए हुए हैं।
- अलीगढ़ नगर निगम से पहला चुनाव परिणाम आ गया है । वार्ड संख्या 67 से भाजपा के प्रत्याशी संजय पंडित 302 वोटों से विजयी घोषित हुए हैं। संजय पंडित को 1451 और निर्दलीय मुकेश शर्मा को 1149 वोट हासिल हुए।
- प्रयागराज जिले में 8 नगर पंचायत में 4 सीट पर पर सपा प्रत्याशी अपनी बढ़त बनाए हुए है। वहीं 8 में केवल 2 सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी रेस में आगे चल रहे है। वहीं बीएसपी और अन्य एक-एक सीट पर आगे चल रहे है। वहीं प्रयागराज के रुझानों की बात करें तो कांग्रेस पार्टी को कहीं से बढ़त नहीं है।
- देवबंद नगर पालिका में सपा आगे चल रही है। वहीं अमेठी के मुसाफिरखाना नगर पंचायत की बात करें तो बीजेपी प्रत्याशी बृजेश गुप्ता बढ़त बनाए हुए है। वहीं बस्ती नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए सपा के प्रत्याशी आगे चल रही है।
- अयोध्या के पहले राउंड की मतगणना की बात करें तो जहां बीजेपी के गिरीश पति त्रिपाठी को 38 वोट मिले वहीं सपा को मिले 25 वोट वोट मिले है। मतलब साफ है कि बीजेपी के गिरीश पति त्रिपाठी 13 वोटों से आगे चल रहे है।
- वहीं प्रयागराज की बात करें तो नगर निगम वार्ड 44 चकिया में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी बीजेपी की सरिता हेला से रेश में आगे चल रही है। आपको बता दें कि माफिया अतीक अहमद का घर भी इसी वार्ड में आता है।
- नगर निकाय चुनाव में बृहस्पतिवार को मतदान संपन्न हुए है जिसके बाद हर पार्टी अपनी-अपनी जीत का जश्न मना रही थी। वहीं नगर निकाय चुनाव के मतगणना की बात करें तो बरहज नगर पालिका में बैलट पेपर की मतगणना में BSP की श्वेता जायसवाल बीजेपी से आगे हैं।
गौर करने वाली बात ये है कि यूपी निकाय चुनाव के ऊपर बात करते हुए चुनाव आयोग ने कहा है कि गिनती का हर राउंड पूरा होने के बाद माइक के जरिए उसकी जानकारी प्रदान करेंगे। कंट्रोल रूम यह जिम्मेदारी संभालेगा, जिससे प्रत्याशियों के समर्थकों को आसानी से मतगणना की अपडेट मिलती रहे और उन्हें बेवजह परेशान न होना पड़े। नतीजों के बाद किसी को भी विजय जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मतगणनना के लिए करीब 35 हजार कर्मी तैनात किए गए हैं। हर जिल में केंद्रों पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के अलावा पीएसी की मोबाइल टीम भी तैनात करने को कहा गया है। चुनाव के दौरान तमाम सुरक्षा और एहतियात को बरता जाएगा।