newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Viral Video: श्रीलंका के राष्ट्रपति ने ममता से पूछा, आप ‘I.N.D.I.A’ गठबंधन को लीड कर रही हो, TMC प्रमुख ने दिया ये जवाब

Mamata Banerjee Meets Ranil Wickremesinghe: टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी इस वक्त विदेशी दौरे पर है। दुबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बंगाल की सीएम और श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल की अचानक ये मुलाकात हुई। इस दौरान ममता बनर्जी ने उन्हें बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2023 में शामिल होने का न्योता भी दिया।

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ममता बनर्जी के साथ श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे भी नजर आ रहे है। लेकिन इसी दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल ने ऐसा सवाल कर दिया है जिसको लेकर अब चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल श्रीलंकाई प्रेसिडेंट ने टीएमसी प्रमुख से सवाल किया कि, क्या आप विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A का नेतृत्व कर रही है? जिस पर पहले ममता बनर्जी मुस्कुराती है और फिर कहती है कि यह लोगों और विपक्ष के रुख निर्भर करता है। इसके बाद दोनों नेता जोर-जोर से हंसने लगते है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसके साथ ही वीडियो पर लोगों अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी दे रहे है।

mamata banerjee

टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी इस वक्त विदेशी दौरे पर है। दुबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बंगाल की सीएम और श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल की अचानक ये मुलाकात हुई। इस दौरान ममता बनर्जी ने उन्हें बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2023 में शामिल होने का न्योता भी दिया। बता दें कि केंद्र से मोदी सरकार को हटाने के लिए 26 विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन का नाम I.N.D.I.A रखा है। विपक्ष दलों गठबंधन के इंडिया नाम रखने जाने को लेकर जमकर सियासत भी देखने को मिल रही है।

विपक्षी दलों के गठबंधन की अब तक तीन बैठकें हो चुकी है। पहली पटना, दूसरी बेंगलुर और तीसरी महाराष्ट्र में हुई थी। वहीं ममता बनर्जी ने अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) पर लिखा, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने मुझे दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लाउंज में देखा और कुछ चर्चा के लिए शामिल होने के लिए बुलाया। उन्हें बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2023 में आमंत्रित किया है। साथ ही टीएमसी प्रमुख ने बताया कि राष्ट्रपति रानिल ने उन्हें श्रीलंका आने का निमंत्रण भी दिया।