newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sanatana Dharma Row: सनातन खत्म करने के उदयनिधि के बयान पर श्री श्री रविशंकर का पलटवार, बोले- ‘ऐसे सोचना वाले…’

Sanatana Dharma Row: इस बयान के बाद से ही सनातन धर्म को मानने वाले उदयनिधि स्टालिन का विरोध कर रहे हैं। कई हिंदू संगठनों द्वारा तो उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ शिकायत तक दर्ज कर दी है लेकिन बावजूद इसके उदयनिधि स्टालिन अपने बयान पर अडिग है।

नई दिल्ली। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के बयान पर शुरू हुआ घमासान लगातार बढ़ता जा रहा है। दिए गए बयान में उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू-मलेरिया और कोरोना से की थी। इस बयान के बाद से ही सनातन धर्म को मानने वाले उदयनिधि स्टालिन का विरोध कर रहे हैं। कई हिंदू संगठनों द्वारा तो उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ शिकायत तक दर्ज कर दी है लेकिन बावजूद इसके उदयनिधि स्टालिन अपने बयान पर अडिग है।

उदयनिधि स्टालिन के बयान पर श्री श्री रविशंकर का बयान

उदयनिधि स्टालिन के बयान पर अब आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर का बयान सामने आया है। श्री श्री रविशंकर ने उदयनिधि स्टालिन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सनातन धर्म अनंतकाल तक रहने वाला है। जो भी इसके निर्मूलन के बारे में सोच रहा है वो उसे व्यक्ति की नासमझी है। अपने बयान में श्री श्री रविशंकर ने कहा कि सनातन ऐसी जीवनधारा है जो नूतन और पुरातन को आत्मसात करते हुए अनाधिकार से चली आ रही है और ये अनंत काल तक रहने वाली है। इसका निर्मूलन कभी नहीं होगा। सनातन का निर्मूलन सोचना भी नासमझी है।

Sanatan

क्या कहा था उदयनिधि स्टालिन ने

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते शनिवार को उदयनिधि स्टालिन का एक वीडियो सामने आया था। सामने आए इस वीडियो में वो सनातन उन्मूलन सम्मेलन में पहुंचे हुए नजर आ रहे थे। वीडियो में उदयनिधि स्टालिन सनातन धर्म की तुलना डेंगू-मलेरिया और कोरोना से करते हुए नजर आ रहे थे और कह रहे थे कि जिस तरह डेंगू-मलेरिया और कोरोना से बचाव नहीं बल्कि इसे खत्म करने के किया जाता है। ठीक उसी तरह सनातन भी खत्म किया जाना चाहिए। उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ बताया था और कहा था कि इसे खत्म कर देना चाहिए।

पीएम मोदी ने भी कही है ये बात

अब उदयनिधि स्टालिन के इसी बयान पर बवाल मचा हुआ है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सनातन पर छिड़े विवाद में अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। पीएम मोदी ने बीते बुधवार बैठक करते हुए NDA के मंत्रियों को कहा था कि वो इस मुद्दे पर कड़ा जवाब दें। अब देखना होगा कि मामला कहां जाकर थमता है।