नई दिल्ली। अपने ही चार साल के बेटे को मौत के घाट उतारने वाली आरोपी सूचना सेठ से पुलिस की पूछताछ जारी है। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया है कि उसका बेटा उसके पति जैसा दिखता था, जिसे देखकर उसे उसके तलाकशुदा पति की याद आती थी, जिसे ध्यान में रखते हुए उसने अपने बेटे को मौत के घाट उतारने का प्लान बना लिया था। उसने पूरा प्लान तैयार कर लिया था कि बेटे की लाश को कैसे ठिकाना लगाना है, लेकिन इस बीच पुलिस को उसके काले कारनामों के बारे में पता चल गया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद उसे पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन इस बीच इस पूरे मामले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसके बारे में आगे कि रिपोर्ट में हम आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं। दरअसल, आरोपी सूचना सेठ के साथ 12 घंटे बिताने वाले ड्राइवर डिसूजा का बयान पुलिस ने दर्ज कर लिया है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर आरोपी ने पुलिस को अपने बयान में क्या कहा है, तो आपको बता दें कि आरोपी ने अपने बय़ान से कम से कम 80 फीसद काम आसान कर दिया है।
आरोपी ने कहा कि वारदात वाली रात करीब 11 बजे के आसपास उसे एक फोन आया था कि एक सवारी है, जिसे गोवा से बेंगलुरु जाना है। सफर 12 घंटे का है। इस बीच मैडम ने एक शर्त रख दी थी कि रास्ते में भी गाड़ी ना रोकी जाए, इसलिए दो ड्राइवर भेजे गए थे। डिसूजा ने बताया कि जब मैं होटल पहुंचा तो मैडम ने मुझे एक भारी भरकम सामान लाने के लिए कहा था । उस बैग को देखकर मैं एक पल के लिए चौंक गया था। उसे उठाया तो मुझे बहुत भारी लगा। इसके बाद मैंने मैडम से इसके बारे में पूछा। मैंने कहा कि मैडम क्या इसमें शराब की बोतलें हैं ? तो इस पर मैडम ने कहा कि हां…इसके बाद मैंने ज्यादा ध्यान ना देकर गाड़ी चलाना शुरू कर दिया।
वहीं, मैडम की शर्त थी कि रास्ते में कहीं भी गाड़ी ना रोकी जाए। इसलिए मेरे साथ एक और ड्राइवर था कि अगर मैं थक जाऊं, तो वो चलाए, लेकिन हमें इस बात की जानकारी नहीं थी कि उस बैग में किसी की लाश है, वो मैडम के बेटे की है, जिसे उन्होंने खुद मारा। पुलिस के जरिए जैसे ही हमें इसके बारे में पता लगा, तो हमारे होश फाख्ता हो गए। तो ये था ड्राइवर डिसूजा का बयान, जिसके बयान पुलिस ने दर्ज किया है।