newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Vande Bharat Express: हावड़ा जा रही वंदेभारत एक्सप्रेस पर फिर पथराव, इस बार बिहार के कटिहार जिले में हुई घटना

हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच वंदेभारत एक्सप्रेस को पीएम नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2022 को हरी झंडी दिखाई थी। देश में नई तकनीकी की ये ट्रेन है। तेज रफ्तार से चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस से यात्री कम वक्त में लंबी दूरी का सफर कर सकते हैं। इस ट्रेन को 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जा सकता है।

हावड़ा। पश्चिम बंगाल के हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस पर एक बार फिर पथराव की घटना हुई है। इस बार पथराव की घटना बिहार के कटिहार जिले में होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक दालकोला और तेलता स्टेशनों के बीच वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की घटना हुई। इससे पहले भी हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की दो घटनाएं हुई थीं। पूर्व रेलवे ने इनमें से एक घटना को पश्चिम बंगाल के मालदा में होना बताया था। जबकि, राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में वंदेभारत पर पथराव न होने की बात कही थी। इस मामले में उन्होंने मीडिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही थी। जिसके बाद कोलकाता पुलिस ने कई मीडिया कर्मचारियों पर केस भी दर्ज किया।

stone pelting on vande bharat express 2
वंदेभारत एक्सप्रेस पर पहले हुए पथराव की फाइल फोटो।

रेलवे के सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को वंदेभारत एक्सप्रेस से सफर कर रहे यात्रियों ने ट्रेन की सुरक्षा में तैनात आरपीएफ के जवानों को पथराव होने की जानकारी दी। इस पथराव से वंदेभारत एक्सप्रेस के कोच नंबर सी-6 की दाहिनी तरफ का एक शीशा भी क्षतिग्रस्त हो गया। आरपीएफ के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त कमल सिंह ने इस मामले में कटिहार के एसपी जीतेंद्र कुमार को फोन कर जानकारी भी दी। कमल सिंह ने पथराव रोकने के लिए पुलिस से संयुक्त अभियान में मदद देने की गुजारिश की है।

vande bharat1

हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच वंदेभारत एक्सप्रेस को पीएम नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2022 को हरी झंडी दिखाई थी। देश में नई तकनीकी की ये ट्रेन है। तेज रफ्तार से चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस से यात्री कम वक्त में लंबी दूरी का सफर कर सकते हैं। इस ट्रेन को 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जा सकता है। हालांकि, अभी इन ट्रेनों को 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जा रहा है। देश में इस साल के अंत तक 75 वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की केंद्र सरकार की योजना है।