newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Asaduddin Owaisi: AIMIM चीफ ओवैसी के दिल्ली स्थित घर पर पथराव, हमले में चकनाचूर हुई खिड़कियां

Asaduddin Owaisi: बताया जा रहा है कि राजधानी दिल्ली के अशोक रोड स्थित उनके घर पर कुछ बदमाशों द्वारा शाम 5-साढ़े 5 बजे के करीब पत्थर से हमला किया गया। इस घटना में घर की खिड़कियां चकनाचूर हुई हैं। इधर मामला सामने आने के बाद एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के दिल्ली स्थित घर पर हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि राजधानी दिल्ली के अशोक रोड स्थित उनके घर पर कुछ बदमाशों द्वारा शाम 5-साढ़े 5 बजे के करीब पत्थर से हमला किया गया। इस घटना में घर की खिड़कियां चकनाचूर हुई हैं। इधर मामला सामने आने के बाद एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

Asaduddin Owaisi.

बताया जा रहा है कि घटना एक दिन पहले रविवार शाम हुई। खुद इस घटना की जानकारी देते हुए असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi House Stone Pelting) ने कहा कि जब मैं देर रात 11:30 बजे घर पहुंचा तो देखा कि काफी सारे पत्थर पड़े हुए हैं। घर की कई खिड़कियां और सामान भी चकनाचूर हुआ पड़ा था। मुझे मेरे यहां काम करने वाले व्यक्ति ने बताया था शाम के वक्त कुछ लोगों द्वारा पत्थरों से घर पर हमला किया था।

asaduddin owaisi

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

ओवैसी ने ये भी बताया कि ये पहली बार नहीं है जब इस तरह की घटना सामने आई हो। इससे पहले भी तीन बार इस तरह की घटना सामने आ चुकी है। ओवैसी ने आगे कहा कि मेरे घर के आस-पास पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। पुलिस इनकी सहायता से मेरे घर पर हमला करने वाले बदमाशों को पकड़ सकती है। ओवैसी ने आगे पुलिस से आरोपियों को जल्द-जल्द गिरफ्तार करने और उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।

Asaduddin Owaisi..

इधर घटना की सूचना मिलने के बाद डीसीपी के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस की एक टीम ने ओवैसी के घर पहुंची और सबूत इकट्ठे किए। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है अब देखना होगा कि कब तक पुलिस हमलावरों को धर-दबोचती है।