
नई दिल्ली। देश की शान वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन कुछ ही दिन पहले पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल में किया था लेकिन उद्घाटन के बाद से ही ट्रेन पर लगातार हमलों की खबरें आ रही हैं। अब एक बार फिर पत्थरबाजों ने वंदे भारत एक्सप्रेस को निशाना बनाया है और जमकर पत्थरबाजी की है। ट्रेन को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच में जुट गई हैं।
24 घंटे में दूसरी बार हमला
घटना मंगलवार दोपहर की है जब वंदे भारत ट्रेन हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी की तरफ जा रही थी। तभी दार्जिलिंग जिले में फांसीदेवा के पास कुछ अज्ञात लोगों ने ट्रेन पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। इस हमले में ट्रेन की शीशे की खिड़कियां चकनाचूर हो गईं। हालांकि गनीमत रही कि किसी यात्री के घायल होने की खबर नहीं आई। बता दें कि हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी रेल रूट पर ऐसा दूसरी बार हुआ है जब वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया गया है। सोमवार को भी ट्रेन पर हमले की खबर सामने आई थी। सोमवार को मालदा से एक्सप्रेस ट्रेन गुजर रही थी तभी कुछ लोगों ने ट्रेन पर हमला कर दिया। इस मामले में भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं।
#Breaking: In less than 24 hrs, stone pelting reported yet again on the #VandeBharat Express in #WestBengal. Around 1:20pm, stones were pelted on the train at New Jalpaiguri station car shed. Case registered, enquiry ordered. Yesterday, stones were pelted on the train in Malda. pic.twitter.com/0Tjh9Iq3zZ
— Pooja Mehta (@pooja_news) January 3, 2023
सोमवार को मालदा में भी हुई थी घटना
सोमवार को हुई घटना में ट्रेन के C-13 कोच का शीशा बुरी तरीके से टूट गया था। अब पत्थरबाजी को लेकर सियासत भी गर्मा रही है। बीजेपी लगातार इन घटनाओं के लिए टीएमसी को जिम्मेदार बता रही है। बीजेपी का कहना है कि इन हादसों को अंजाम टीएमसी के कार्यकर्ता दे रहे हैं। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल को वंदे भारत सेमी हाई-स्पीड एक्सप्रेस की सौगात पीएम मोदी ने दी थी। जिससे यात्रियों को जल्दी और सुगम तरीके से अपने गंतव्य तक पहुंचाया जा सके।