Gujarat: वडोदरा में रामनवमी की शोभायात्रा पर पथराव, मौके पर भारी संख्या में पुलिस तैनात

Gujarat: रामनवमी करे मौके पर इस तरह का कुकृत्य पहली बार नहीं, बल्कि इससे पहले भी कई मौकों पर देखने को मिल चुका है। बता दें कि विगत वर्ष दिल्ली के जहांगीरपुर इलाके में हनुमान जयंती के मौके पर विशेष समुदाय की ओर से शोभा यात्रा पर पत्थर फेंका गया था, जिसके बाद दोनों समुदायों की ओर से हिंसक झड़प भी देखने को मिला था।

सचिन कुमार Written by: March 30, 2023 4:47 pm

नई दिल्ली। रामनवमी के मौके पर देशभर में शोभयात्रा निकाली जा रही है, जिसमें बढ़चढ़कर हिंदू संगठन हिस्सा ले रहे हैं, लेकिन इस बीच कुछ शरारती तत्वों द्वारा उक्त शोभा यात्रा में खलल पैदा करने की नापाक कोशिश की जा रही हैं। हालांकि, किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए हर संवेदनशील मोर्चे पर भारी संख्या में पुलिसबलों को तैनात किया गया है, लेकिन इन शरारती तत्वों की चतुराई देखिए कि सुरक्षा के सभी इंतजामों को चकमा देते हुए भी ये अपने नापाक मंसूबों को धरातल पर उतारने में कामयाब हो जा रहे हैं। कुछ ऐसा ही मंजर गजुरात में देखने को मिला है।

जी हां…आपको बता दें कि गुजरात के वडोदरा में कुछ शरारती किस्म के लोग रामनवमी के मौके पर निकाली गई शोभा यात्रा मे पत्थर फेंकते हुए नजर आए हैं। इसका वीडियो भी प्रकाश में आया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे ये लोग शोभायात्रा पर पत्थऱ फेंकते हुए नजर आ आ रहे हैं। वहीं, इस मामले को संज्ञान में लेने के बाद पुलिस की ओर से कार्रवाई के संकेत दिए जा चुके हैं। स्पष्ट किया जा चुका है कि आगामी दिनों में पत्थर फेंकने वाले सभी लोगों को चिन्हित क कर इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सकें कि निकट भविष्य ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न ना हो।

ध्यान रहे कि रामनवमी करे मौके पर इस तरह का कुकृत्य पहली बार नहीं, बल्कि इससे पहले भी कई मौकों पर देखने को मिल चुका है। बता दें कि विगत वर्ष दिल्ली के जहांगीरपुर इलाके में भी हनुमान जयंती के मौके पर विशेष समुदाय की ओर से शोभा यात्रा पर पत्थर फेंका गया था, जिसके बाद दोनों समुदायों के बीच हिंसक झड़प भी देखने को मिला था। जिसमें दोनों समुदायों के जानमाल का नुकसान हुआ था। उधर, इस बार भी जहांगीरपुरी इलाके में रामनवमी के मौके पर विशाल शोभा यात्रा निकाली जा रही है। हालांकि, दिल्ली पुलिस की ओर से इसके लिए मंजूरी नहीं दी गई है, लेकिन इसके बावजूद भी यह यात्रा निकाली जा रही है, जिसे ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सीआरपीएफ के भी कई जवानों को तैनात किया गया है।