newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kullu Video: नहीं देखा होगा तबाही का ऐसा मंजर, कुल्लू में ताश के पत्तों की तरह ढही 7 बहुमंजिला इमारतें

Kullu Video: मामला, कुल्लू में स्थित नए बस स्टैंड के पास का है। यहां प्राकृतिक आपदा की वजह 7 बहुमंजिला इमारतें जमीदोज हो गई। अब इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में मंजर डराने वाला है…

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश में इस वक्त तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। लगातार सोशल मीडिया पर हिमाचल प्रदेश से भूस्खलन के मामले सामने आ रहे हैं। बीते दिनों में सामने आए इस मामलों में लोगों की जान भी जा चुकी है। अब ताजा मामला कुल्लू से सामने आया है यहां बहुमंजिला इमारतें ताश के पत्तों की तरह ढह गई हैं। मामला, कुल्लू में स्थित नए बस स्टैंड के पास का है। यहां प्राकृतिक आपदा की वजह 7 बहुमंजिला इमारतें जमीदोज हो गई। अब इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में मंजर डराने वाला है…

Kullu Video

मिली जानकारी के मुताबिक, लगातार हो रही बारिश का असर इन इमारतों पर होने लगा था। इमारतों में दरार दिखने लगी थी। ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर इन्हें तीन दिन पहले ही खाली करा लिया गया था। बीते दिन गुरुवार को इमारतों के जमीदोज होने की संभावना सही साबित हुई। एक के बाद कई इमारतें ढहने लगी। कहा जा रहा है कि बीते दिन गुरुवार को 7 इमारतें मलवा बन गई। वहीं, अभी 1 पर खतरा बरकरार है।

यहां देखें बहुमंजिला इमारतों के जमीदोज होने का वीडियो

क्या है वीडियो में…

सोशल मीडिया पर कल्लू से जो ये वीडियो सामने आया है उसमें आप देख सकते हैं कि कुछ ही सेकेंड में एक के बाद एक कुछ बहुमंजिला इमारतें ताश के पत्तों की तरह ढह जाती है और मलबे में तब्दील हो जाती है।

ये रहा घटना का दूसरा वीडियो

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिमाचल में बारिश से तबाही का माहौल बना हुआ है। पिछले 24 घंटे में हिमाचल के मंडी, शिमला और सोलन में तो कुल 4 बादल फटने की 4 घटनाएं सामने आई है। राज्य में 1 दिन में 11 लोगों की बारिश से संबंधित घटनाओं में मौत भी हो चुकी है। वहीं, घरों और वाहनों के नुकसान के मामले अलग सामने आ रहे हैं।

Kullu Video

300 से ज्यादा की मौत

हिमाचल में इस साल का मानसून लोगों के लिए काल बनकर आया है। मानसून की शुरुआत से लेकर अब तक बारिश और लैंडस्लाइड के चलते 300 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, 10 हजार से अधिक घरों को नुकसान की खबर है। खबर ये भी है कि राज्य को कुछ 10 हजार करोड़ का नुकसान इस साल मॉनसून में हुआ है। अब देखना होगा कि कब ये तबाही का मंजर रुकता है।