नई दिल्ली। देश भर में शुक्रवार को आसमान में अद्भुत नजारा देखने को मिला। आज शाम को सूर्यास्त (sunset) होने के बाद ऐसी खगोलीय घटना नजर आई। जिसे देखकर हर कोई आसमान से अपनी निगाहें नहीं हटा पाया। दरअसल पहली मर्तबा चन्द्र और शुक्र ग्रह आमने-सामने दिखाई दिए। जिसका तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फोटो में देखा जा सकता है कि चांद के बिल्कुल करीब तारा चमकता हुआ दिखाई दे रहा है।
बताया जा रहा है देश भर के अलग-अलग जगहों पर इस खगोलीय घटना को लोगों ने देखा। इतना ही नहीं कई लोगों ने इस अद्भुत नजारे को अपने मोबाइल पर वीडियो बनाकर कैप्चर भी कर लिया। बताया जा रहा है कि कई सालों के बाद आकाश में इस तरह संयोग देखने को मिला है।
Moon today ?❣️
.#moon #venus #togetherness pic.twitter.com/4fkgGdsMW2— Shubham (@shubhamAKH) March 24, 2023
लोगों का कहना है कि उन्होंने इससे पहले इस तरह का नजारा पहले कभी नहीं देखा। बता दें कि कई लोगों ने रमजान के पाक महीने के पहले दिन चांद और तारा को इस तरह से करीब देखने को खास माना है। सोशल मीडिया पर यूजर्स वीडियो अपलोड कर रहे है और जमकर कमेंट कर रहे है।
Celestial bodies ?
Visual captured from Bargarh(Odisha)#Moon #Venus #Planet #BIGBREAKING pic.twitter.com/LamXzKRhUd
— Papun Sarangi ? (@papunsarangi582) March 24, 2023
MOON-VENUS OCCULTATION
The Moon will pass in front of Venus at 7:51 PM PhST tonight, creating a lunar occultation.
? Aldrin Pabas#ShakePH #AstroShaker pic.twitter.com/K6GKdvzcaE
— Earth Shaker PH (@earthshakerph) March 24, 2023
Have a look at crescent moon ? and Venus towards west. #Mumbai pic.twitter.com/f0GlXxLcY0
— Dr. Rahul Baxi (@baxirahul) March 24, 2023
Today’s Venus ✨ and Moon ? @ChennaiRains @bharanivt@MasRainman @kalyanasundarsv @ramanathan4548 @RoyalAstroSoc @SpacesScience @asipoec #venus #moon#thanjavur #India #astronomy pic.twitter.com/qf7uZ6RL5r
— Haiyan Tip ⛈️ (@HaiyanTip) March 24, 2023
A close approach of March 24th Waxing Crescent Moon and Venus happening right now !#moon #venus pic.twitter.com/oi1i1MGktg
— Diwankar Singh (@diwankar_singh) March 24, 2023