newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sudhir Chaudhary: Zee न्यूज़ को अलविदा कहने के बाद अब इस चैनल में नजर आएंगे सुधीर चौधरी, ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #sudhirchaudharyAajtak

Sudhir Chaudhary: जी न्यूज में रहने के दौरान सुधीर चौधरी का शो डीएनए सर्वाधिक टीआरपी बटोरने वाला शो रहा है। ध्यान रहे कि जब सुधीर के इस्तीफे की खबर प्रकाश में आई थी तो ट्विटर पर बॉयकॉट जी न्यूज ट्रेंड करने लगा था। बता दें कि अब वर्तमान में डीएनए में रोहित रंजन नजर आ रहे हैं। लेकिन, आंतरिक सूत्रों का कहना है कि सुधीर के रूखसत होने के बाद चैनल के टीआरपी में गिरावट दर्ज की जा रही है।

नई दिल्ली। पता तो होगा ही आपको कि बीते दिनों जी न्यूज के एडिटर इन चीफ और सीईओ सुधीर चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। जी न्यूज के मालिक सुभाष चंद्रा के मुताबिक, उन्होंने सुधीर को मनाने की खूब कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने जी न्यूज में अपनी एक दशक की पारी को विराम देने का मन बना लिया था, लिहाजा उन्होंने वहां से रूखसत होना ही मुनासिब समझा। अब उनके बारे में खबर निकलकर सामने आई है कि उन्होंने अपनी नई पारी आगाज कर दिया है। बता दें कि उन्होंने जी न्यूज को अलविदा कहने के बाद अपनी नई पारी का आगाज मंडिया मंडी के सर्वाधिक ख्याति प्राप्त चैनल ‘आज तक’ से शुरू करने का ऐलान किया है। उन्होंने खुद इस बात की जानकारी साझा की है। बताया जा रहा है कि वे आजातक में डीएनए जैसा ही कुछ कार्यक्रम लेकर आएंगे।

आज तक के साथ नई पारी शुरू करने जा रहे हैं सुधीर चौधरी

बता दें कि जी न्यूज में रहने के दौरान सुधीर चौधरी का शो डीएनए सर्वाधिक टीआरपी बटोरने वाला शो रहा है। ध्यान रहे कि जब सुधीर के इस्तीफे की खबर प्रकाश में आई थी तो ट्विटर पर बॉयकॉट जी न्यूज ट्रेंड करने लगा था। अब वर्तमान में डीएनए में रोहित रंजन नजर आ रहे हैं। लेकिन, आंतरिक सूत्रों का कहना है कि सुधीर के रूखसत होने के बाद चैनल के टीआरपी में गिरावट दर्ज की जा रही है।

Renowned Anchor, Journalist and Zee News Editor in Chief Sudhir Chaudhary wins the most popular face award | देश के दिग्‍गज जर्नलिस्‍ट और फेमस एंकर सुधीर चौधरी को मिला मोस्ट पॉपुलर फेस

सुधीर चौधरी ने आज तक में बतौर कंसल्टिंग एडिटर ज्वाइन किया है। माना जा रहा है कि आज रात सुधीर चौधरी आज तक पर एकरिंग करते हुए भी दिख सकते हैं। बताया जा रहा है कि वे सुप्रीया सुले के मताहत अपने कार्यक्रमों का निर्माण करेंगे।

ध्यान रहे कि बीते दिनों उनके लोकप्रिय कार्यक्रम डीएनए की समाज के बुद्धिजीवी वर्गों द्वारा आलोचना की गई थी। हालांकि, जी न्यूज से इस्तीफा देने के बाद यह भी खबर आई थी कि वे खुद का वेंचर शुरू कर सकते हैं, लेकिन इससे पहले ही उन्होंने आज तक से अपनी नई पारी का ऐलान कर दिया है।