नई दिल्ली। करोड़ों की ठगी के मामले में सलाखों के पीछे कैद महाठग सुकेश चंद्रशेखर का दिल बालासोर ट्रेन हादसे को लेकर पसीज गया। महाठग अब इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों की आर्थिक मदद करना चाहता है। वह अब उन लोगों के परिवारों का सहारा बनना चाहता है, जिसका सबकुछ इस हादसे ने छीन लिया। दरअसल, सुकेश ने जेस से केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर उन सभी लोगों की मदद करने की इच्छा जाहिर की है, जो बालासोर ट्रेन हादसे का शिकार हुए हैं। रेल मंंत्री को लिख पत्र में सुकेश ने कहा कि उसे उन सभी लोगों से हमदर्दी है, जिन्होंने अपना सबकुछ इस हादसे में गंवा दिया। सुकेश ने पत्र में लिखा है कि जिन लोगों ने इस हादसे में अपनों को गंवाया है, उसे वो उन्हें वापस तो नहीं दिला सकता, लेकिन फौरी राहत के लिए आर्थिक सहायता जरूर दे सकता है, लिहाजा सुकेश ने रेल मंत्री को लिखे पत्र में पीड़ितों के लिए 10 करोड़ रुपए देने की बात कही है।
बता दें कि गत 2 जून को कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन हावड़ा से चेन्नई जा रही थी, तभी ओडिशा के बालासोर के पास बाहानागा रेलवे स्टेशन के पास यह ट्रेन दो अन्य ट्रेनों से टकरा गई, जिससे दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हो गई। इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना का शिकार होकर 250 से भी अधिक लोगों को जान चली गई, तो वहीं घायलों का आंकड़ा 1200 के पार पहुंच गया। हालांकि, विपक्षी दलों ने दावा किया था कि मृतकों और घायलों की संख्या सार्वजनिक किए गए आंकड़ों से ज्यादा है।
सरकार असली आंकड़े छुपाने की कोशिश कर रही है। उधर, बीते दिनों मामले को संज्ञान में लेने के बाद सीबीआई जांच शुरू की गई। जांच की कड़ी में अब तक कई लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद घटनास्थल पर पहुंचे थे और हालात का जायजा लिया था। उन्होंने इस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया था। इसके साथ ही पीएम मोदी ने यह भी स्पष्ट कर दिया था कि इस घटना में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।