newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India-Canada: भारत-कनाडा के बीच विवाद को लेकर सुखबिर सिंह बादल ने की अमित शाह से मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई बात

भारत सरकार से अनुरोध करता हूं जल्द से जल्द इसका कोई समाधान निकालें। सुखविंदर सिंह ने आगे कहा कि मौजूदा समय में जिस तरह के रिश्ते भारत और कनाडा के बीच बने हुए हैं, उसका आगामी दिनों में भारत में रह रहे नागरिकों पर पड़ेगा। बहुत से पंजाब के लोग वहां रहते हैं। लिहाजा , मैं सरकार से अपील करता हूं कि इस मुद्दे का जल्द से जल्द समाधान किया जाए।

नई दिल्ली। भारत-कनाडा के बीच रिश्तों में तनाव बढ़ता ही जा रहा है। हालांकि, भारत द्वारा लिए गए सख्त फैसलों के बाद ट्रूडो ने बयान जारी कर कहा था कि वो भारत को उकसाने वाली कोई भी कार्रवाई से परहेज करेंगे। उधर, बीते बुधवार को भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा में रह रहे भारतीयों के लिए दिशानिर्देश जारी किया था। वहीं आज फिर केंद्र सरकार ने कनाडा के नागरिकों को भारत के लिए वीजा दिए जाने पर रोक लगा दी है। इस बारे में आज भारतीय विदेश मंत्रालय ने प्रेस कांफ्रेंस किया जिसमें प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि कनाडा में भारतीय राजनयिकों की जान को खतरा है, जिसे ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। हालांकि, भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि कनाडा में रह रहे भारतीयों को बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है। हम उनके साथ हैं। इसके साथ ही हम लगातार कनाडा सरकार के संपर्क में हैं।

India-Canada Tension

बता दें कि बीते दिनों खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिस पर बयान देते हुए बीते सोमवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हत्या में भारत के शामिल होने का आरोप लगाया था। हालांकि, भारत ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था। वहीं, अब इस पूरे मसले पर भारत में सियासी प्रतिक्रिया शुरू हो चुकी है। इस बीच सुखबिर सिंह बादल ने संसद के विशेष सत्र के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उनसे कनाडा और भारत के बीच रिश्तों में जारी तल्खी पर बात की। आइए, आगे आपको बताते हैं कि सुखविंदर सिंह बादल ने अमित शाह से मुलाकात के दौरान क्या कुछ कहा है।

ध्यान दें कि सुखविंदर सिंह बादल ने कहा कि, ‘आज भारत और कनाडा के संबंधों जिस तरह के बन गए हैं, इससे बहुत ज्यादा असर भारत के नागरिकों पर पड़ने लगा है क्योंकि कनाडा में सबसे ज्यादा हिन्दुस्तानी रहते हैं, पंजाब के बहुत से लोग वहां हैं। पिछले 2 दिनों में पंजाब में लोग बहुत ज्यादा घबराए हुए हैं। भारत सरकार से अनुरोध करता हूं जल्द से जल्द इसका कोई समाधान निकालें। सुखविंदर सिंह ने आगे कहा कि मौजूदा समय में जिस तरह के रिश्ते भारत और कनाडा के बीच बने हुए हैं, उसका आगामी दिनों में भारत में रह रहे नागरिकों पर पड़ेगा। बहुत से पंजाब के लोग वहां रहते हैं। लिहाजा , मैं सरकार से अपील करता हूं कि इस मुद्दे का जल्द से जल्द समाधान किया जाए।सदन रहे कि इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित जी-20 बैठक में भी पीएम जस्टिन ट्रूडो की पीएम मोदी से खालिस्तानी मुद्दे पर वार्ता हुई थी, लेकिन कथित तौर पर कनाडा की ओर से कोई संतुष्टिजनक जवाब नहीं आ पाया था।