newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली हिंसा का आरोपी दीप सिद्धू ने जारी किया एक और वीडियो, जानिए अब क्या कहा…

दीप सिद्धू (Deep Sidhu) पर दिल्ली हिंसा का आरोप लगने के बाद हर ओर आलोचना हो रही है। इसी बीच सिद्धू ने अपनी सफाई में एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने पंजाब और वहां के लोगों पर साथ न देने का आरोप लगाया है साथ ही सनी देओल पर लोगों को धोखा देने का आरोप लगाया है।

नई दिल्ली। नए कृषि कानून को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है। इस दौरान आंदोनकारी किसानों ने 26 जनवरी को देश की राजधानी दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकाली थी। इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने लाल किले में घुसकर जमकर उत्पात मचाया। प्रदर्शनकारियों ने लाल किले की प्राचीर पर निशान साहिब का झंडा फहरा दिया था। इस घटना को लेकर पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू आरोपों के घेरों में हैं। सिद्धू पर हिंसा भड़काने का आरोप हैं।

Red Fort

दिल्ली हिंसा का आरोप लगने के बाद हर ओर सिद्धू की आलोचना हो रही है। इसी बीच सिद्धू ने अपनी सफाई में एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने पंजाब और वहां के लोगों पर साथ न देने का आरोप लगाया है साथ ही सनी देओल पर लोगों को धोखा देने का आरोप लगाया है।

”मेरा कोई स्टैंड नहीं ले रहा”

वीडियो में दीप सिद्धू ने कहा कि मैंने पंजाब और यहां के लोगों की आवाज उठाई। मुझे गद्दार की तरह पेश किया जा रहा है। लाल किले पर उस समय 5 लाख लोग थे, कई नेता थे, गायक थे लेकिन केवल उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। सिद्धू ने लाल किले पर निशान साहिब फहराए जाने को सही साबित करने की कोशिश की। साथ ही कहा कि लोगों ने सरकार को लेकर अपनी नाराजगी प्रदर्शित करने के लिए निशान साहिब फहराया। लेकिन कोई स्टैंड नहीं ले रहा।

”बिहारी मजदूरों के बीच हूं”

दीप सिद्धू ने कहा कि मुझे इस बात की परवाह नहीं कि सरकार क्या कह रही है। मैं दुखी इसलिए हूं कि लोग मेरे लिए क्या कह रहे हैं। दीप सिद्धू ने बिहारी मजदूरों के बीच खेतों में रहने का दावा करते हुए कहा कि ये मेरा सहयोग कर रहे हैं और मैं इनके बीच हूं। यदि सरकार का आदमी होता तो किसी लग्जरी होटल में मजे ले रहा होता। मेरे पास खाने को कुछ नहीं है।

सनी देओल पर लगाया धोखा देने का आरोप

इस वीडियो में सिद्धू ने सनी देओल पर लोगों को धोखा देने का आरोप भी लगाया है। सिद्धू ने कहा है कि सनी देओल ने लोगों को धोखा दिया है। साथ ही आगे कहा कि अपने जीवन के 20 दिन यह सोचकर सनी देओल को दिए कि वे मेरे भाई हैं, लेकिन कभी बीजेपी के लिए वोट नहीं मांगा और आप कह रहे हो कि मैं आरएसएस, बीजेपी का आदमी हूं। सनी देओल अब पोस्ट पर पोस्ट किए जा रहे हैं। आज मैं सनी देओल को कहना चाहता हूं कि वे गलत हैं। जब आपसे लोगों के साथ खड़े होने की उम्मीद थी, आपने छोड़ दिया।

पहले भी वीडियो शेयर कर खुद को बताया बेकसूर

इससे पहले दीप सिद्धू ने एक और वीडियो शेयर किया था। जिसमें खुद को बेकसूर बताया था। सिद्धू ने कहा था कि मैंने कुछ गलत नहीं किया है, कुछ भी छुपाने के लिए नहीं है। हालांकि, दीप सिद्धू ने कहा कि उन्हें एक-दो दिन का वक्त चाहिए, ताकि वो सच निकाल सकें। आगे दीप सिद्धू ने कहते है कि मेरे बारे में लगातार झूठ फैलाया जा रहा है, ऐसे में सच इकट्ठा करना जरूरी है। जो मेरे ऊपर केस लगाए गए हैं, मैं उनको लेकर अपने सबूत पेश करूंगा।

इससे पहले फेसबुक पर लाइव होकर दीप सिद्धू ने किसान संगठनों के नेताओं को उनकी पोल खोलने की धमकी दी थी। दीप सिद्धू ने कहा कि अगर मैं बोलने पर आ गया, राज़ खोलना शुरू किया तो किसान नेताओं को दिल्ली से भागने का रास्ता तक नहीं मिलेगा। सिद्धू ने कहा कि उनके बारे में कई बातें कही जा रही हैं। ऐसे में वक्त आ गया है कि कुछ बातें साफ कर दी जाएं। गणतंत्र दिवस पर लाल किले पर झंडा लगाने के मामले में दीप सिद्धू ने कहा कि युवाओं को दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च की बात कहकर बुलाया गया था। बाद में किसान नेताओं ने दिल्ली में तय रूट पर परेड की बात कह दी। युवाओं ने इस पर रोष जाहिर किया तो किसान नेता वहां से किनारा कर गए।