newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mohammed Rizwan: पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान के मैदान में नमाज अदा करने की आईसीसी से शिकायत, सुप्रीम कोर्ट के वकील ने ये दलीलें देकर सख्त कार्रवाई की मांग की

अपनी शिकायत में वकील जिंदल ने कहा है कि पाकिस्तान की जीत को गाजा के लोगों को समर्पित करने का मोहम्मद रिजवान का बयान खेल के मैदान तक ही सीमित नहीं है। ये मसला देशभर में फैल चुका है। जिंदल के मुताबिक भारत की सोच के खिलाफ जाकर मोहम्मद रिजवान ने गाजा वाला बयान दिया है।

नई दिल्ली। पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के खिलाफ आईसीसी से शिकायत की गई है। शिकायत विनीत जिंदल नाम के सुप्रीम कोर्ट वकील ने की है। विनीत जिंदल ने मोहम्मद रिजवान पर सख्त एक्शन की मांग की है। मामला आईसीसी वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच के दौरान मैदान पर नमाज अदा करने का है। पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 6 अक्टूबर को हैदराबाद में नीदरलैंड्स के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच के दौरान मैदान पर ही नमाज अदा की थी। ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान रिजवान ने नमाज अदा की थी। वकील विनीत जिंदल ने आईसीसी को भेजी चिट्ठी में इसे खेल की भावना के खिलाफ बताया है। जिंदल ने ये भी कहा है कि मैदान पर नमाज अदा कर रिजवान ने खुद को मुसलमान बताने का भी काम किया। विनीत जिंदल ने आईसीसी को भेजी चिट्ठी में कहा है कि मोहम्मद रिजवान ने नीदरलैंड्स पर पाकिस्तान की जीत के बाद इसे गाजा के लोगों को समर्पित किया। जो उनकी धार्मिक और राजनीतिक सोच को भी दिखाता है।

विनीत जिंदल ने अपनी चिट्ठी आईसीसी को भेजने के साथ ही इसकी प्रति बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पीसीबी को भी भेजी है। अपनी शिकायत में वकील जिंदल ने कहा है कि पाकिस्तान की जीत को गाजा के लोगों को समर्पित करने का मोहम्मद रिजवान का बयान खेल के मैदान तक ही सीमित नहीं है। ये मसला देशभर में फैल चुका है। जिंदल के मुताबिक भारत की सोच के खिलाफ जाकर मोहम्मद रिजवान ने गाजा वाला बयान दिया है। जिंदल ने पहले की एक घटना का उल्लेख भी किया है। उन्होंने चिट्ठी में आईसीसी से कहा है कि मोहम्मद रिजवान ने पहली बार मैदान में नमाज नहीं अदा की है। इससे पहले 2021 में भी रिजवान ने टी20 मैच में भारत की हार के बाद मैदान में नमाज अदा की थी। वकील विनीत जिंदल ने लिखा है कि तब इस बारे में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनुस ने कहा था कि हिंदुओं के सामने मोहम्मद रिजवान के नमाज अदा करने से वो खुश हैं। सोशल मीडिया में भी पाकिस्तान के लोगों ने मोहम्मद रिजवान की तारीफ की थी। ऐसे में रिजवान पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

बता दें कि मोहम्मद रिजवान पहले भी नमाज अदा करने के मामले में सुर्खियों में आ चुके हैं। अमेरिका के न्यूयॉर्क में सड़क किनारे कार रोककर नमाज अदा करने वाला मोहम्मद रिजवान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मोहम्मद रिजवान से पहले इस तरह मैदान पर किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी ने नमाज अदा नहीं की है।